भिवानी : अलमारी का लॉकर तोड़ एक लाख की चोरी

भिवानी।
भिवानी के एक गांव में चोरों ने एक घर में घुसकर अलमारी से करीब एक लाख रुपए चुरा लिए। इस दौरान मकान मालिक व उसकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रहे थे। घर में चोरों के घुसने की दोनों को भनक तक नहीं लगी। पुलिस ने केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
गांव तिगड़ाना के रहने वाले सुधीर ने बताया कि रात को खाना खाने के बाद वह और उनकी पत्नी दूसरे कमरे में सो रहे थे। रात को उनके घर में घुस गए और अलमारी का लॉकर तोड़कर वहां रखे 99 हजार 750 रुपए चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी सुबह तब हुई, जब सुधीर ने कमरे में गया। उसने देखा कि अलमारी का लॉकर टूटा हुआ है और कैश गायब है।
मकान मालिक सुधीर को शक है कि यह वारदात किसी परिचित व्यक्ति ने की है, जिसे घर के बारे में पूरी जानकारी थी। उन्होंने बताया कि चोर को पता था कि वे दूसरे कमरे में सोते हैं और अलमारी में पैसे रखे हैं।
सूचना मिलने पर ASI राजीव कुमार मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। हालांकि, अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। भिवानी सदर थाना पुलिस ने धारा 331(3), 305 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश तेज कर दी है।