लाखों रुपए का बैग चोरी करने के मामले में महिला गिरफ्तार

भिवानी ।
पुलिस अधीक्षक भिवानी नीतीश अग्रवाल भा०पु०से० ने जिला पुलिस भिवानी को जिले में चोरी की वारदात करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के निर्देश दिए हुए हैं जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भिवानी की मेन ब्रांच से 10 लाख रुपए का बैग चोरी करने के मामले में आरोपित महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
कैश मैनेजमेंट कंपनी के कर्मचारी ने थाना शहर पुलिस भिवानी को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि दिनांक 16.12.2024 को स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया भिवानी की मेन ब्रांच में कैश जमा करवाने के लिए आया था। जहां पर कैश जमा करवाने के दौरान उनका दूसरा बैग जिसमें 10 लाख रुपए थे नामालूम चोर चोरी करके ले गया था जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना शहर भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 03.02.2025 को अभियोग में प्रभावी कार्रवाई करते हुए सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी के मुख्य सिपाही अमित कुमार ने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया की भिवानी ब्रांच से लाखों रुपए का बैग चोरी करने के मामले में आरोपित महिला को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। गिरफ्तार की गई आरोपित महिला की पहचान रिहाना पत्नी मुरारी लाल जिला राजगढ़, मध्य प्रदेश के रूप में हुई है। आरोपित महिला को पेश माननीय न्यायालय में कर 05 दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपित महिला से गहनता से पूछताछ जारी है वहीं अभियोग में अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जाएंगे।