तोशाम-भिवानी।
हरियाणा उदय के तहत कस्बा तोशाम में आयोजित आउटरीच कार्यक्रम के दौरान उपायुक्त नरेश नरवाल ने शुक्रवार को रात्रि ठहराव कस्बा तोशाम में ही किया। उन्होंने देर रात तोशाम के नागरिक अस्पताल का निरीक्षण किया और चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने कस्बे में ढं़ूढ़ू तालाब व अन्ने वाला तालाब का निरीक्षण किया। इस दौरान अन्ने वाला तालाब के पास रह रहे लोगों ने उपायुक्त से उनकी कॉलानी में बिजली-पानी की मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने की मांग। उपायुक्त ने उनकी मांग को ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित कर जिला प्रशासन के माध्यम से सरकार के पास भेजने का आश्वासन दिया।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल निर्देशानुसार समाज में सामाजिक सद्भाव को बढाने व सामुदायिक संबंधों को और अधिक मजबूत बनाने को लेकर हरियाणा उदय कार्यक्रम चलाए गए हैं। शुक्रवार को जिला प्रशासन ने कस्बा तोशाम में हरियाणा उदय कार्यक्रम का आयोजन किया, जो हरियाणा में प्रदेश का यह पहला कार्यक्रम था। कार्यक्रम के तहत डीसी ने लोक निर्माण विश्राम गृह में 100 से अधिक लोगों की शिकायतें सुनी और उनके समाधान के लिए मौके पर मौजूद संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए। इस दौरान एसपी नरेंद्र बिजारणिया सहित सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे थे।
हरियाणा उदय कार्यक्रम के तहत ही उपायुक्त नरवाल ने अपना रात्रि ठहराव तोशाम के लोक निर्माण विश्राम गृह में किया। रात्रि ठहराव के दौरान ही उपायुक्त ने कस्बा स्थित राजकीय सामान्य सामान्य अस्पताल का दौरा किया और यहां पर दी जा रही चिकित्सा सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ. रघुबीर शांडिल्य से उपायुक्त को अस्पताल में स्टाफ सदस्यों के रिक्त पद होने के बारे में अवगत करवाया और कहा कि चिकित्सकों के पद रिक्त होने के चलते ही यहां पर उपचार लेने वालों की संख्या कम रहती है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा विभाग द्वारा समय-समय पर चलाए जाने वाले टीकाकरण अभियान और अन्य स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक किया जाता है। उपायुक्त ने लोगों को हर संभव चिकित्सा सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश दिए।
ग्राम सभा के माध्यम से जिला प्रशासन सरकार के पास भेजेगा प्रस्ताव
उपायुक्त नरवाल ने शुक्रवार देर रात कस्बा तोशाम में अन्ने वाला तालाब का भी निरीक्षण और पंचायत विभाग के अधिकारियों से इसके बारे में जानकारी हासिल की। इस दौरान तालाब के पास रह रहे लोगों ने उपायुक्त को अवगत करवाया कि उनके घरों में बिजली व पेयजल आदि कनेक्षन नहीं हैं, जिससे उनको भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इस उपायुक्त ने पंचायत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे तोशाम की ग्राम सभा में एक प्रस्ताव पारित करवाएं। इसके साथ ही यहां पर रहने वाले परिवारों की आर्थिक स्थिति के बारे में सर्वे किया जाए। ग्राम सभा से प्रस्ताव पारित होने के बाद उपमंडल प्रशासन से जिला प्रशासन के पास यह केस आएगा और फिर इसे सरकार के पास भेजा जाएगा। उन्होंने कहा कि यहां रहने वाले लोगों को बिजली-पेयजल मुहैया करवाने की हर संभव कौशिश की जाएगी।
इस दौरान एसपी नरेंद्र बिजारणिया, एडीसी अनुपमा अंजलि, एएसपी लोकेश कुमार, सीईओ जिला परिषद मनोज दलाल, नगराधीश हरबीर सिंह, तोशाम के एसडीएम मनीष फोगाट, लोहारू के एसडीएम अमित कुमार व सिवानी के एसडीएम सुरेश दलाल, डीडीपीओ रविन्द्र दलाल बीडीपीओ सोमबीर कादयान और तोशाम के सरपंच राजेश कुमार भी मौजूद रहे।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal