भिवानी में चुनावी तैयारी का डीसी-एसपी ने लिया जायजा

69
SHARE

भिवानी।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। वोट बनाने व मतदान केंद्रों पर सभी बंदोबस्त किए जा रहे हैं। शुक्रवार को भिवानी के डीसी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी महावीर कौशिक तथा एसपी वरूण सिंगला ने हरियाणा विद्यालय परिसर में स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया।
डीसी महावीर कौशिक व एसपी वरुण सिंगला की टीम ने शहर में विभिन्न मतदान केंद्रों पर जाकर मूलभूत सुविधाओं का भी जायजा लिया। संबंधित अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए।
मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया निरीक्षण
विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक ढंग से संपन्न करवाने की तैयारियों के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी कौशिक और एसपी सिंगला शुक्रवार को हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड परिसर में बनाए गए स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां की सुरक्षा व्यवस्था के बारे में बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने चुनाव कार्यालय के अधिकारियों से यहां पर ईवीएम रखे जाने व उसके बाद मतगणना के लिए पहुंचाए जाने की व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने यहां पर लगाए जाने वाले सीसीटीवी को लेकर भी जरूरी निर्देश दिए।।
एसपी ने कहा कि स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्रों की चाक-चौबंद सुरक्षा रहेगी। डीसी और एसपी ने बीपीएस, टीआईटी कॉलेज, वैश्य कॉलेज और हलवासिया विद्या विहार में बनाए गए मतगणना केंद्रों का दौरा किया। यहां पर बिजली-पानी और शौचालय आदि मूलभूत सुविधाओं को देखा। चुनाव कार्यालय और बीएलओ को निर्देश दिए कि समय रहते जिला के सभी मतदान केंद्रों पर बिजली, पेयजल और शौचालय की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करे Subscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal