Aaj Chand Kab Niklega: इन इलाकों में आज नहीं निकलेगा सकट चौथ का चांद ? देखें सभी शहरों का नाम

Aaj Chand Kab Niklega: उपवास रखें हुए Ladies लोगों के लिए निराशजनक खबर, मैदानी इलाकों में जहां आज चांद नहीं दिखेगा वे स्थान है।
नोहर, भादरा, अग्रोहा, आदमपुर, हिसार, सिवानी, तोशाम, बवानीखेड़ा, भिवानी, कलानौर, बेरी, झज्जर, बादली, बहादुरगढ़, पश्चिमी दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, गुडगांव, लोनी (गाजियाबाद) में कोहरे के कारण चांद नजर नहीं आएगा। कोहरे की मोटी चादर बिछ चुकी है। Aaj Chand Kab Niklega
फिरोजपुर, फाजिल्का, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बीकानेर, चूरू, जैसलमेर जिले में बादल छाने लगे हैं। जिसके बीच बीच 9:15 pm के बाद कभी कभी हल्की चांद की रोशनी के दीदार हो सकते हैं। बाकी ज्यादा संभावना नहीं है।
Aaj Chand Kab Niklega जानकारी के मुताबिक, हिंदू पंचांग के अनुसार, हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ व्रत रखा जाता है।
इस दिन माताएं संतान की भलाई के लिए निर्जला व्रत करती हैं। इस साल सकट चौथ व्रत 17 जनवरी 2025, शुक्रवार को है। चंद्रोदय रात 09 बजकर 09 मिनट पर होगा।