Delhi Jaipur Expressway: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे होगा जाम फ्री, धौलाकुआं से लेकर गुरुग्राम के मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड

 
दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे होगा जाम फ्री, धौलाकुआं से लेकर गुरुग्राम के मानेसर तक बनेगा एलिवेटेड रोड

Delhi Jaipur Expressway: दिल्ली-जयपुर एक्सप्रेसवे को जाम फ्री (Delhi Jaipur Expressway traffic Free) करने की तैयारी शुरू हो गई है। इसके लिए दिल्ली के धौलाकुआं से लेकर हरियाणा के गुरुग्राम जिले के मानेसर तक एलिवेटेड रोड के निर्माण की DPR अगले तीन महीने में बन जाएगी।

जानकारी के मुताबिक, अधिकारियों ने इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए है। जिसमें कहा गया है कि मौजूदा फ्लाईओवार को इस एलिवेटेड रोड से किस तरह और कहां पर कनेक्ट जा सकता है। इसकी योजना को DPR में शामिल किया जाए।

खबरों की मानें, तो केंद्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने सोमवार को मुलाकात की है। इस दौरान राव इंद्रजीत सिंह ने नितिन गडकरी के सामने दिल्ली-गुरुग्राम के बीच रोजाना लग रहे ट्रैफिक जाम की समस्या को रखा और जल्द ही समाधान करने का आग्रह किया।

खबरों की मानें, तो गडकरी ने इस बात को माना कि रोजाना सुबह और शाम के समय ट्रैफिक जाम लग जाता है। उन्होंने कहा कि दिल्ली और गुरुग्राम को आपस में कनेक्ट कर रही मुख्य सड़कों को चौड़ा करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इस सिलसिले में दिल्ली की सरकार से भी बातचीत की जा रही है। गडकरी ने बताया कि महिपालपुर फ्लाईओवर पर जाम खत्म करने की लिए अगले एक हफ्ते के अंदर प्लानिंग कर ली जाएगी।

काम में देरी पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश

खबरों की मानेंस तो  राव इंद्रजीत ने नितिन गडकरी को बताया कि गुरुग्राम-पटौदी-रेवाड़ी को कनेक्ट करने के लिए बनाए जा रहे नेशनल हाइवे 352WA का निर्माण भी धीमी गति से चल रहा है। दो बार इस नेशनल हाइवे के निर्माण की समयावधि को बढ़ाया जा चुका है। वहीं पटौदी बाईपास भी अभी शुरू नहीं हो पाया है। इसके बाद गडकरी ने अधिकारियों को आदेश दिया कि निर्माण में देरी पर ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की जाए।


15 अप्रैल को खोला जाएगा टेंडर 

अधिकारियों ने गडकरी को बताया कि मानेसर एलिवेटेड फ्लाईओवर और बिलासपुर फ्लाईओवर का निर्माण पूरा करने के लिए दूसरी कंपनी को नए सिरे से टेंडर जारी किया जाएगा। इसके लिए टेंडर को 15 अप्रैल 2025 को खोला जाएगा। जून के पहले हफ्ते तक टेंडर आवंटित कर दिए जाएंगे।