Dwarka Expressway : वाहन चालक ध्यान दें! इस हाईवे पर वाहनों की स्पीड बढ़ी तो सीधे कैमरे से कटेगा चालान
Dwarka Expressway : वाहन चालक ध्यान दें! अगर आप द्वारका एक्सप्रेसवे और दिल्ली-जयपुर हाईवे पर यात्रा कर रहे हैं तो अब स्पीड लिमिट का उल्लंघन करने पर तुरंत चालान कटेगा।अगर आप NH-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर ओवर स्पीड में जाते हैं तो सावधान हो जाएं। 10 जुलाई से दोनों एक्सप्रेसवे पर कैमरे एक्टिव हो जाएंगे। ऐसे में ओवर स्पीड के अलावा 14 अन्य तरह के नियम तोड़ने वालों पर नजर रहेगी।
मिली जानकारी के अनुसार, एनएचएआई की ओर से दोनों जगह पर 56 किलोमीटर एरिया में 190 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इनमें से 15 पॉइंट्स पर नियम तोड़ने वालों पर नजर रहेगी। दोनों जगह प्रतिबंधित वाहनों के चालान भी शुरू होंगे। इसे लेकर एक महीने पहले एनएचएआई की ओर से नोटिफिकेशन जारी हुआ था। अभी तक छोटे वाहन चालकों को ट्रैफिक पुलिस की टीमें जागरूक कर रही थी।Dwarka Expressway
जानकारी के मुताबिक, 17 करोड़ की लागत से यह प्रॉजेक्ट पूरा हुआ है। एनएच-48 पर 6 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर 9 स्थानों पर सीसीटीवी से नजर रखी जाएगी। मंगलवार को ट्रैफिक टावर में डीसीपी ट्रैफिक ने एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक कर दिशा-निर्देश दिए। बताया गया कि दोनों एक्सप्रेसवे पर ओवरस्पीड वाहन चालकों पर नजर रखी जाएगी ही। साथ ही अन्य प्रकार के नियम तोड़ने वालों पर भी एक्शन होगा।Dwarka Expressway

