Expressway: नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार, 16 घंटे का सफर होगा आधे समय में पूरा

 
नागपुर-मुंबई एक्सप्रेसवे बनकर हुआ तैयार, 16 घंटे का सफर होगा आधे समय में पूरा

Nagpur-Mumbai Samruddhi Expressway: देश की रोड कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने के लिए केंद्र सरकार लगातार काम कर रही हैं। इसी बीच नागपुर-मुंबई समृद्धि एक्सप्रेसवे भी बनकर तैयार हो गया है। यह एक्सप्रेसवे करीब 700 किलोमीटर लंबा हैं। इस प्रोजेक्ट का अधूरा पड़ा 76 किलोमीटर लंबे सेक्शन पर भी काम पूरा हो चुका है, और अब यह पूरी तरह से तैयार है। 

CM देवेंद्र फडणवीस द्वारा साल 2015 में इस रोड प्रोजेक्ट को मंजूरी दी गई थी। जो 10 साल बाद बनकर तैयार है। इस एक्सप्रेसवे से अब 16 घंटे का सफर केवल 8 घंटे में पूरा होगा। जानकारी के अनुसार महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इस एक्सप्रेसवे को 15 मार्च के आसपास पूरी तरह से खोल सकती है। 

हालांकि, नासिक के पास लगतपुरी से नागपुर तक इस एक्सप्रेसवे का 625 किलोमीटर लंबा सेक्शन वाहनों के लिए खुला हुआ है। आइये जानते हैं समृद्धि एक्सप्रेसवे से जुड़ी कुछ खास बातें…

16 फेज पूरा हुआ काम 

राज्य में महाराष्ट्र स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन इस अहम रोड प्रोजेक्ट का निर्माण कर रहा था।16 फेज में बन रहे इस एक्सप्रेसवे का काम पूरा हो चुका है। समृद्धि एक्सप्रेसवे मुंबई से नागपुर के बीच बेहतरीन रोड कनेक्टिविटी प्रदान करेगा। खास बात है कि इन दोनों शहरों के बीच ट्रैवल टाइम 16 घंटे से घटकर महज 8 घंटे रह जाएगा। 

-701 किलोमीटर लंबे इस एक्सप्रेसवे को हिंदू ह्रदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे समृद्धि महामार्ग के नाम से जाना जाता है। यह एक्सप्रेसवे राज्य के 9 जिले (नासिक, औरंगाबाद, वर्धा, अमरावती, वाशिम, बुलढाना, जालना, औरंगाबाद, अहमद और ठाणे) और 390 गांवों से होकर गुजरेगा। 

-समृद्धि एक्सप्रेसवे की एक और बड़ी खासियत यह है कि इसके रूट में स्थित 3 वाइल्ड लाइफ सेंचुरी के लिए अंडरपास और ओवरपास बनाए गए हैं। 

-इस एक्सप्रेसवे पर 33 बड़े पुल, 274 छोटे ब्रिज, 6 सुरंग और 65 फ्लाईओवर बनाए गए हैं। वहीं, कसारा घाट पर सबसे लंबी सुरंग बनाई गई है। 

-मुंबई-नागपुर समृद्धि महामार्ग 6 लेन एक्सेस कंट्रोल्ड एक्सप्रेसवे है। इस रोड प्रोजेक्ट पर इलेक्ट्रिक चार्जिंग प्वाइंट्स और सोलर एनर्जी के लिए प्लांट्स भी बनाए गए हैं।