Fastags: वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर, ये चीज ठीक से नहीं लगी तो NHAI लेगा बड़ा एक्शन
Fastags: वाहन चालकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। NHAI ने इसको लेकर बड़ा एक्शन लेने का फैसला लिया है। जानकारी के अनुसार, अगर आपकी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर Fastag लगा हुआ नहीं मिला तो अब आपके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा।
जानकारी के मुताबिक, आप अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर फास्टैग नहीं लगाते हैं और टोल प्लाजा पर हाथ (टैग-इन-हैंड) में लेकर दिखाते हैं, ऐसे फास्टैग को ब्लैक लिस्ट करने के लिए NHAI बड़ा अभियान चला रहा है। Fastags New Rule 2025
मिली जानकारी के अनुसार, NHAI का कहना है कि कुछ गाड़ी वाले कार का फास्टैग ट्रक और अन्य बड़े वाहन में चलाने की कोशिश करते हैं। लेकिन अब से जिस भी गाड़ी पर फास्टैग चिपका नहीं पाया गया। उस फास्टैग को ब्लैक लिस्ट कर दिया जाएगा। Fastags New Rule 2025
जानकारी के मुताबिक, NHAI का कहना है कि देश से टैग-इन-हैंड सिस्टम को खत्म करने के लिए NHAI के तमाम टोल प्लाजा पर ऐसे फास्टैग को ब्लैक लिस्ट करने के लिए एक स्पेशल ड्राइव चलाई जा रही है। Fastags New Rule 2025
मिली जानकारी के अनुसार, इसके तहत जिस भी टोल प्लाजा से ऐसी गाड़ी वाले गुजरेंगे। उन टोल प्लाजा वालों की यह ड्यूटी है कि ऐसे फास्टैग की डिटेल नोट कर NHAI को ई-मेल करें। इसके बाद इन्हें ब्लैक लिस्ट करा जाएगा

