Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित जमीन का किसानों को नहीं मिला मुआवजा, देखें लिस्ट  

 
Ganga Expressway: गंगा एक्सप्रेसवे के लिए अधिग्रहित जमीन का किसानों को नहीं मिला मुआवजा, देखें लिस्ट  

Ganga Expressway: देश की रोड कनेक्टिविटी को मजबूत करने के लिए सरकार नए एक्सप्रेसवे के निर्माण के लिए जमीनों का अधिग्रहण कर रही हैं। इसी बीच जमीन अधिग्रहण को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि गंगा एक्सप्रेसवे के लिए किसानों की अधिग्रहीत हुई जमीन का मुआवजा न मिलने का मुद्दा MLC धर्मेंद्र सिंह द्वारा मंगलवार को विधान परिषद उठाया गया। 

इन गावों के किसानों को नहीं मिला मुआवजा 

इस दौरान उन्होंने कहा कि शासन से आर्थिक मदद जारी की गई जो अब तक लंबित है। MLC ने कहा कि वाराणसी के सदर तहसील पांडेयपुर, आयर, सरईयां, सुलेमापुर, भटपुरवा कला, भटौंली कोहासी समेत कई गांवों के किसानों की जमीन का अधिग्रहण गंगा एक्सप्रेस-वे के निर्माण के दौरान किया गया। किसानों को उनकी अधिग्रहण जमीन का मुआवजा नहीं दिया गया।

संबंधित विभाग के अफसरों को कई बार लिखित और मौखिक भी बताया गया, लेकिन किसान भटक रहे हैं। किसानों में नाराजगी है। जल्द ही मुआवजा देने की मांग की।