Government Scheme: इन महिलाओं की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार अब हर महीने खाते में भेजेगी इतने रुपये

 
Government Scheme: इन महिलाओं की हुई बल्ले-बल्ले, सरकार अब हर महीने खाते में भेजेगी इतने रुपये

Government Scheme: राजधानी दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपने वादे को पूरा करते हुए महिलाओं को बड़ा तोहफा दिया है। दिल्ली कैबिनेट ने महिला सम्मान योजना को मंजूरी दी है। इस योजना के तहत महिलाओं को हर महीने 1 हजार रुपये की राशि मिलेगी। 

जानकारी के अनुसार कैबिनेट से मंजूरी मिलने के बाद आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवार महिला सम्मान योजना की घोषणा कर दी है। हालांकि वित्त विभाग ने इस योजना पर आपत्ति भी जताई थी। 

केजरीवाल ने की थी घोषणा

इस योजना का लाभ 18 साल की उम्र पूरी करने वाली हर महिला को मिलेगा। दिल्ली के पूर्व सीएम और AAP के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज इस योजना की घोषणा की। केजरीवाल ने कहा कि योजना के लिए आज से ही रजिस्ट्रेशन शुरु हो जाएंगे। उन्होंने यह भी कहा कि चुनाव के बाद महिलाओं को हर महीने मिलने वाली राशि को बढ़ाकर 2100 रुपये कर दिया जाएगा।  

बजट में हुई थी घोषणा

दिल्ली विधानसभा में वित्त वर्ष 2024-25 का बजट पेश करते हुए तत्काली वित्त मंत्री आतिशी ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना’ का ऐलान किया था।  इस योजना के तहत, 18 साल से अधिक उम्र की महिलाओं को 1,000 रुपये हर महीने देने का वादा किया था। इसके साथ ही, बजट में इस योजना के लिए 2 हजार करोड़ रूपए के आवंटन का भी ऐलान किया था। 

इन महिलाओं को मिलेगा लाभ

दिल्ली सरकार की महिला सम्मान योजना के तहत हर महीने 1 हजार रुपये का लाभ सिर्फ उन महिलाओं को मिलेगा जिनके पास दिल्ली का वोटर आईडी कार्ड होगा।  इनकम टैक्स या पहले से ही दिल्ली सरकार से किसी योजना के तहत पेंशन योजना की लाभार्थी या सरकारी कर्मचारी महिला को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा।