Heavy Rain Alert: हरियाणा-पंजाब और राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश, अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम 

 
Heavy Rain Alert: हरियाणा-पंजाब और राजस्थान के इन जिलों में होगी भारी बारिश, अगले 3 दिन ऐसा रहेगा मौसम 

Heavy Rain Alert: हरियाणा समेत देश के इन राज्यों में भारी बारिश होने वाली है। हाल ही में मौसम विभाग ने एक लिस्ट जारी कर दी है जिसके अनुसार कुछ राज्यों की लिस्ट दी गई है। इन राज्यों के कई जिलों में भारी बारिश होने वाली है। आइए जानते है ताजा रिपोर्ट के अनुसार 15 से 20 जुलाई के बीच मौसम कैसा रहने वाला है। 

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग ने 15 से 20 जुलाई 2025 के बीच इन क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना जताई है, आइए जानते इसके बारे में ताजा जानकारी...

राजस्थान

श्रीगंगानगर
हनुमानगढ़
अनूपगढ़

पंजाब

बठिंडा
डबवाली
मानसा
मलोट
अबोहर
फाजिल्का
मुक्तसर
जलालाबाद

हरियाणा

सिरसा
फतेहाबाद
ऐलनाबाद

इन सभी क्षेत्रों में अगले दिनों में भारी और कुछ जगहों पर अत्यधिक भारी बारिश के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, उत्तर भारत की ओर लगातार दो लो प्रेशर सिस्टम बढ़ रहे हैं, जिससे बारिश का असर और तेज हो सकता है।

मौसम में मानसून की सक्रियता के कारण बदलाव देखने को मिल रहा है। बुधवार को उत्तरी भारत व पहाड़ी क्षेत्रों में मानसून की अच्छी बरसात हुई। मौसम में कल वीरवार यानि 17 जुलाई 2025 को भी बदलाव रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में अगले 6-7 दिनों तक मौसम का मिजाज ऐसा ही बना रहेगा। दिनभर बादल छाए रहेंगे, अचानक तेज धूप भी निकल सकती है। वहीं बारिश के आसार भी दिखाई दे रहे हैं।

मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार दिल्ली के अलावा पंजाब, हरियाणा, यूपी, उत्तराखंड, राजस्थान समेत पूरे उत्तर भारत में अगले एक सप्ताह तक हल्की से मध्यम बारिश के आसार बन रहे हैं। वहीं हिमाचल प्रदेश के पहाड़ी एरिया में मूसलाधार बरसात होने की संभावना है। ऐसे में लोगों को लैंडस्लाइड के खतरे से अलर्ट रहने की जरूरत हैं।

भारी बारिश की चेतावनी

मौसम विभाग ने राजस्थान के अनेक हिस्सों में वीरवार को भारी से अति भारी बरसात होने की चेतावनी दी है। कल वीरवार 17 जुलाई को जोधपुर, बीकानेर, अजमेर संभाग के कुछ भागों में भारी बारिश व कहीं कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है।