IIT Baba: आईआईटी बाबा की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट हुई वायरल, JEE में आई थी ये रैंक 

 
IIT Baba: आईआईटी बाबा की 10वीं और 12वीं की मार्कशीट हुई वायरल, JEE में आई थी ये रैंक 

IIT Baba Abhay Singh: प्रयागराज महाकुंभ से पूरे देशभर में चर्चा में आए IITian बाबा अभय सिंह लगातार सुर्खियों में रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, पूरी दुनिया अब उन्‍हें IITian बाबा के नाम से जानती है। 

असल में अभय सिंह ने IIT बॉम्‍बे में पढ़ाई की है, जिस कारण उनका नाम IITian बाबा पड़ गया। महाकुंभ के बाद कभी अभय सिंह को जयपुर में गांजे के साथ अरेस्‍ट किया गया, तो कभी वह एक शो के दौरान मारपीट से दोबारा चर्चा में आए गए थे।  IIT Baba Abhay Singh

मिली जानकारी के अनुसार, इन दिनों IIT Baba Abhay Singh मार्कशीट वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर इन वायरल मार्कशीट की सच्‍चाई को लेकर अलग अलग दावे किए जा रहे हैं। 

आइए जानते हैं कि ‘IITयन बाबा’ ने 10वीं 12वीं में कितने मार्क्‍स पाए और उनकी जेईई परीक्षा में कितनी रैंक थी। IIT Baba Abhay Singh

10वीं, 12वीं में कितने नंबर

मिली जानकारी के अनुसार, DNA इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक जो मार्कशीट वायरल हो रही है, उसमें उन्होंने 10वीं में 93% और 12वीं में 92.4% अंक प्राप्त किए थे। 

इसके बाद उन्‍होंने वर्ष 2008 में IIT-जेईई परीक्षा दी इस परीक्षा में अभय सिंह उर्फ IITian बाबा ने 731वीं रैंक (AIR 731) हासिल की। जिसके बाद उन्‍हें IIT बॉम्‍बे में एडमिशन मिल गया। अभय सिंह ने 2008-2012 बैच में IIT बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में B.Tech किया। IIT Baba Abhay Singh

कनाडा में की नौकरी

मिली जानकारी के अनुसार, पढ़ाई पूरी करने के बाद अभय सिंह ने कनाडा में नौकरी भी की। अपने बीते दिनों के बारे में अलग अलग मीडिया से बात करते हुए अभय सिंह ने बताया था कि उन्होंने कनाडा में तीन वर्षों तक एक प्राइवेट कंपनी में काम किया, जहां उनकी सालाना सैलरी 36 लाख रुपये थी, लेकिन उन्होंने नौकरी छोड दी और आत्म-खोज तथा दर्शन के मार्ग पर निकल पड़े। IIT Baba Abhay Singh

जानकारी के मुताबिक, अभय सिंह ने डिजाइन में मास्टर्स की (M।Des)डिग्री भी ली और फोटोग्राफी में भी हाथ आजमाया। IIT बॉम्बे के एक पूर्व बैचमेट गौरव गोयल ने एक इंटरव्यू में बताया कि अभय हमेशा से टॉपर थे, लेकिन अब उन्होंने संन्यास का मार्ग चुन लिया, जो उनके लिए भी चौंकाने वाला है।