Jija Sali Relationships: एग्जाम देने गई थी पत्नी, पति के लड़ गए साली से नैन और फिर कर दिया ये काम 

 
 एग्जाम देने गई थी पत्नी, पति के लड़ गए साली से नैन और फिर कर दिया ये काम 

Jija Sali Relationships: महाराष्ट्र के अकोला से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। एक महिला के पति ने अपनी साली से ही शादी कर ली और फिर अपनी पत्नी को वीडियो कॉल कर कहा कि अब तुम्हें घर आने की जरूर नहीं है। इसके महिला ने अपने पति के खिलाफ मामले की शिकायत दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला बार्शीटाकली तालुका के विजोरा गांव का है। यहां रहने वाले सूरज तायडे ने 9 महीने पहले कोमला से लव मैरिज की थी। शादी के कोमला अभी पढ़ाई कर रही थी। उसकी इस बीच उसके एग्जाम आ गए तो वह अमरावती जाकर रहने लगी। 

बताया जा रहा है कि जब कोमला की परीक्षाएं खत्म हुईं तो उसने अपने पति को फोन किया ले जाओ, तो पति ने उसे वीडियो कॉल कर दिया और कहा कि वह अब साथ नहीं रहना चाहता। इसलिए घर मत आना। यह सुनकर कोमला की पैरों-तले जमीन खिसक गई और उसने यह बात अपने घरवालों की बताई।

खबरों की मानें, तो परिजनों के साथ मिलकर पत्नी तब पति के घर पहुंची तो वहां देखा कि उसके पति ने उसकी चचेरी बहन श्रेया से शादी कर ली है। यह देख पूरे परिवार का गुस्सा फूट पड़ा। लेकिन, कोमला के पति सूरज ने उन लोगों ने अंदर घुसने नहीं दिया। जिसके बाद उसकी पत्नी थाने पहुंच गई और मामले की जानकारी पुलिस को दी।

पुलिस के सामने पति को पीटा

बताया जा रहा है कि जब पुलिस ने महिला के पति को थाने बुलाया तो वह अपनी नई पत्नी श्रेया के साथ पुलिस स्टेशन पहुंच गया। कोमला ने उसकी वही पिटाई शुरू कर दी। इसके बाद पुलिस ने किसी तरह मामले को शांत कराया और मामले की जांच शुरू कर दी है।