Kal Ka Mousam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम, देखें ताजा जानकारी 

 
Kal Ka Mousam

Kal Ka Mousam: हरियाणा समेत देशभर में कल का मौसम कैसा रहने वाला है। आइए जानते है मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार कल किन जगहों पर भारी बारिश बताई गई है। 

हरियाणा में कल का मौसम

हरियाणा में पश्चिमी विक्षोभ के कारण 9 अप्रैल रात्रि से राज्य के मौसम में बदलाव शुरू हुआ। जिससे 10 अप्रैल को राज्य में कहीं कहीं हवाओं के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई तथा 11 अप्रैल को दोपहर बाद तेज हवाओं व आंधी गरज चमक के साथ राज्य के दक्षिण व पश्चिमी क्षेत्रों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हुई।

हरियाणा राज्य में  मौसम आमतौर पर 12 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव के कारण परिवर्तनशील रहने की संभावना है। 12 अप्रैल को दक्षिण व पश्चिमी हरियाणा में आंशिक बादलवाई रहने तथा बीच बीच में हल्की से मध्यम गति से हवाएं चलने तथा उतरी हरियाणा में हवाओं व गरज चमक के साथ कहीं कहीं बूंदाबांदी या हल्की बारिश। 

परंतु 13 अप्रैल से 16 अप्रैल के दौरान राज्य में मौसम आमतौर पर खुश्क संभावित व उत्तरपश्चिमी व पश्चिमी हवाएं चलने की संभावना से विशेषकर दिन के तापमान में हल्की बढ़ोतरी होने की संभावना है। 

पिछले 24 घंटे का मौसम

बात पिछले 24 घंटे की मौसम की करें तो दिल्ली-एनसीआर के साथ ही पंजाब, हरियाणा, पूर्वी मध्य प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, छत्तीसगढ़, बिहार, पश्चिम बंगाल का निचला हिमालयी क्षेत्र, सिक्किम, उत्तर-तटीय आंध्र प्रदेश और दक्षिण ओडिशा के कई इलाकों में वज्रपात, बिजली चमकने और धूल भरी आंधी के साथ ही ओले गिरने की भी सूचना है। 

दिल्ली-एनसीआर में कल पूरे दिन बादल छाए रह और कल रात हुई बारिश की वजह से आज भी तपिश कुछ कम है। हालांकि, सुबह से तेज धूप खिली हुई थी।

दिल्ली-एनसीआर में तापमान का हाल

मौसम विभाग के अनुसार कल यानी रविवार 14 अप्रैल को अधिकतम तापमान 39 डिग्री पहुंच सकता है। सोमवार 15 अप्रैल को तापमान 40 डिग्री के पार जा सकता है।

कल कैसा रहेगा मौसम

पूर्व और पूर्वोत्तर भारत में कल यानी रविवार और सोमवार को बारिश के साथ आंधी-तूफान आने की संभावना है। इसके साथ ही बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की भी चेतावनी मौसम विभाग ने दी है। हालांकि, उत्तर-पश्चिमी भारत, उत्तर भारत और मध्य भारत के ज्यादातर हिस्सों से पश्चिमी विक्षोभ का असर कल खत्म हो जाएगा। इसके साथ ही राहत के दिन खत्म होने जा रहे हैं और तापमान में तेज बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

गर्मी का प्रकोप

उत्तर पश्चिमी भारत और गुजरात के कुछ हिस्सों में भीषण गर्मी का दौर कल भी जारी रहेगा। लेकिन सोमवार 15 अप्रैल से यहां लू (Heatwave) का एक नया दौर शुरू हो सकता है।

भारी बारिश की चेतावनी

कल यानी रविवार 13 अप्रैल को असम और मेघालय के कुछ एक पॉकेट्स में भारी बारिश की संभावना है। पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों में भी कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है।