Kal Ka Mousam: हरियाणा समेत देशभर में कल कैसा रहेगा मौसम, देखें कहां कहां होगी बारिश ?

Kal Ka Mousam: हरियाणा समेत देशभर में कल का मौसम कैसा रहने वाला है। आइए जानते है मौसम विभाग द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार कल कहां कहां बारिश होने वाली है। देखें कल के मौसम की पूरी रिपोर्ट...
हरियाणा का मौसम
पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से कारण कल 16 अप्रैल को राज्य के मौसम में फिर से बदलाव होने की संभावना है जिससे कल 16 अप्रैल रात्रि को राज्य में विशेषकर दक्षिण पश्चिमी व उत्तरी हरियाणा में मध्यम से तेज हवाएं चलने तथा कुछ एक स्थानों पर गरज चमक के साथ छिटपुट बूंदाबांदी की भी संभावना है। परंतु बाद में फिर से मौसम खुश्क संभावित। पश्चिमी हवाएं चलने से 17 अप्रैल से 19 अप्रैल के दौरान मौसम आमतौर पर खुश्क व तापमान में बढ़ोतरी संभावित । Kal Ka Mousam
दिल्ली-एनसीआर में कल का मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-एनसीआर प्रचंड गर्मी का शिकार होने जा रहा है। आने वाले दिनों अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। अगले दो दिनों तक पहाड़ों में कोई भी सक्रिय मौसम प्रणाली नहीं है। इस दौरान साफ आसमान और शुष्क मौसम के कारण गर्मी धीरे-धीरे जमा होती जाएगी और तापमान बढ़ता जाएगा। Kal Ka Mousam
42 डिग्री तक जा सकता है तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक, 16 और 19 अप्रैल को तापमान 40°C से 41°C के बीच रहेगा, जो सीमावर्ती लू की स्थिति को दर्शाता है। 17 और 18 अप्रैल को पारा 42°C पार कर सकता है, जो मध्यम श्रेणी की लू मानी जाएगी। सीमापार (पाकिस्तान की ओर) से आ रही झुलसाती गर्म हवाएं और अनुकूल पवन प्रवाह इन क्षेत्रों की गर्मी को और भयानक बना देंगे। खास तौर पर दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और पूरे एनसीआर में तापमान बढ़ने लगेगा। Kal Ka Mousam
यूपी में कल का मौसम
उत्तर प्रदेश में मौसम पूरी तरह से बदल चुका है। बुधवार को तेज हवा और बारिश के आसार नहीं हैं। हालांकि 17 अप्रैल से प्रदेश में फिर से बारिश का दौर शुरू हो सकता है। 16 अप्रैल को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। वहीं तापमान की बात करे तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। इस तरह आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ सकती है। Kal Ka Mousam
उत्तराखंड में कल का मौसम
उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदल सकता है। कहीं-कहीं बादल गरजने के साथ आकाशीय बिजली चमकने, ओलावृष्टि और हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार चमोली, पिथौरागढ़, नैनीताल, उत्तरकाशी और चंपावत में कहीं-कहीं बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। सोमवार को देहरादून में सुबह से ही तेज धूप खिली रही। बुधवार से 18 अप्रैल तक हरिद्वार को छोड़कर सभी जनपदों में कहीं-कहीं हल्की बारिश ओलावृष्टि और घने बादल छाए रहने से पारा सामान्य के आसपास बने रहने की संभावना है। Kal Ka Mousam
बिहार में कल का मौसम
बिहार में मौसम मिला-जुला नजर आ रहा। सोमवार शाम को कुछ जगहों पर बारिश हुई। हालांकि, आने वाले दिनों में मौसम साफ रहने के आसार हैं। आपदा प्रबंधन विभाग ने नालंदा, नवादा, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बांका, भागलपुर, मुंगेर और बेगूसराय जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना जताई गई है।