Mahakumbh 2025: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद रेलवे ने किया बड़ा ऐलान, सभी स्पेशल ट्रेनें की रद्द, इस समय होगा शाही स्नान

Prayagraj Mahakumbh: प्रयागराज महाकुंभ में मची भगदड़ के बाद रेलवे ने बड़ा ऐलान कर दिया है। मिली जानकारी के अनुसार,प्रयागराज में मची भगदड़ के बाद प्रशासन काफी अलर्ट मोड में है और इस स्थिति पर भी नियंत्रण कर लिया है। महाकुंभ के दौरान यहां पहुंचने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने भी बड़ा फैसला किया है।
जानकारी के मुताबिक, इस दौरान रेलवे ने बड़ा फैसला लेते हुए महाकुंभ की सभी स्पेशल ट्रेनों को फिलहाल रद्द कर दिया गया है। आज जिन ट्रेनों को प्रयागराज आना था उन्हें पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्टेशन पर रोक दिया गया है। इन स्पेशल ट्रेनों को अगले आदेश तक रोक दिया गया है। कुछ ट्रेनों के रूटों को डायवर्ट कर दिया गया है। Prayagraj Mahakumbh
मिली जानकारी के अनुसार, UP के CM योगी आदित्यनाथ महाकुंभ 2025 की स्थिति की निरंतर निगरानी कर रहे हैं।
10 बजे शुरू होंगे शाही स्नान Prayagraj Mahakumbh
प्रशासन के अनुरोध पर सभी 13 अखाड़ों ने आज मौनी अमावस्या का अमृत स्नान रद्द कर दिया था। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने कहा था कि संगम नोज पर अधिक भीड़ के कारण यह फैसला किया गया है।
लेकिन ताजा जानकारी के अनुसार अमृत स्नान का कार्यक्रम सुबह 10 बजे शुरू कर दिया जाएगा। सभी अखाड़े 10 बजे से ही अमृत स्नान करेंगे। संगम क्षेत्र में भगदड़ की घटना के बाद अखाड़ों ने अपने जुलूस भी वापस शिविरों में बुला लिए थे।
आपको बता दें कि महाकुंभ मेले में बुधवार तड़के मौनी अमावस्या के अवसर पर लाखों श्रद्धालुओं के उमड़ने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोगों के घायल होने की सूचना है। इस घटना के बाद पहले तो सभी अखाड़ों ने अमृत स्नान नहीं करने का निर्णय किया, लेकिन बाद में स्थिति जैसे ही नियंत्रण में आई कि अखाड़ों ने स्नान करने का फैसला किया है। Prayagraj Mahakumbh
मिली जानकारी के अनुसार, PM नरेन्द्र मोदी ने UP के CM योगी आदित्यनाथ से कुंभ मेले की स्थिति को लेकर अब तक तीन बार बात की है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी स्थिति पर लगातार नजर रख रहे हैं और अब तक आदित्यनाथ से दो बार बात कर चुके हैं।
Prayagraj Mahakumbh मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की कि जो लोग मां गंगा के जिस घाट के समीप हैं, वे वहीं स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने का प्रयास ना करें। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी श्रद्धालु प्रशासन के निर्देशों का अनुपालन करें, व्यवस्था बनाने में सहयोग करें और किसी भी अफवाह पर ध्यान ना दें।
आज मौनी अमावस्या का दिन कुंभ में स्नान के लिए बेहद खास माना जाता है, लेकिन आज कुंभ से एक बड़ी बुरी खबर सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, देर रात महाकुंभ में भगदड़ मच गई, जिसमें करीब 23 लोगों के मरने की खबर सामने आई है।
जानकारी है कि आज के स्नान के लिए डायवर्जन किए गए घाटों पर लोग जाना नहीं चाह रहे थे। सभी को संगम पर ही स्नान करना था। जिसकी वजह से एक ही जगह पर ओवर क्राउडिंग हो गई और भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। Prayagraj Mahakumbh
NSG कमांडो हुए तैनात
बता दें कि स्थिती इतनी भयावह थी कि वहां संगम पर भगदड़ के बाद NSG कमांडो को मोर्चा संभालना पड़ा। कमांडो ने संगम के आस-पास के क्षेत्र को अपने कब्जे में ले लिया।
साथ ही शहर की सड़कों पर जिन सुरक्षा जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी, उन्हें अब संगम की ओर भेजा गया है। संगम पर भीड़ को देखते हुए सुरक्षा जवानों को बढ़ाया जा रहा है। Prayagraj Mahakumbh
23 लोगों की हुई मौत
बता दें कि प्रयागराज के संगम तट पर मंगलवार-बुधवार की रात करीब डेढ़ बजे भगदड़ मच गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब तक 14 शव पोस्टमॉर्टम के लिए स्वरूपरानी अस्पताल में भेजे जा चुके हैं। वहीं अब तक 23 लोगों की मौत हो चुकी है।