Highway: इस हाईवे से जुड़ेगा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर NH, यहां बनाई जाएगी 17 KM लंबी नई रिंग रोड
Highway: वाहन चालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। मुजफ्फरपुर शहर को जाम से छुटकारा दिलाने के लिए नए-नए इंतजाम किए जा रहें है। इसके लिए 17 किलोमीटर लंबे रिंग रोड के निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार, NHAI ने निर्माण को लेकर ट्रैफिक सर्वे का काम शुरू कर दिया है। इसी आधार पर आगे की कार्य योजना तैयार की जाएगी। शीघ्र इसका टेंडर भी जारी किए जाने की संभावना है। Highway connectivity
जानकारी के मुताबिक, दरअसल, NHAI ट्रैफिक सर्वे से यह आकलन कर रहा है कि प्रतिदिन इस मार्ग से कितने बड़े और छोटे वाहन गुजरेंगे। इसके लिए वर्तमान में मुजफ्फरपुर-पटना और मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर रोड पर प्रतिदिन कितने वाहनों का आवागमन होता है और वे किस ओर जाते हैं। इसका आंकड़ा तैयार किया जा रहा है। Muzaffarpur ring road
मिली जानकारी के अनुसार, इसी अनुसार रिंग रोड पर भविष्य में हर दिन कितने वाहनों का परिचालन होगा, इसका आकलन किया जाएगा। Highway connectivity
जानकारी के मुताबिक, NHAI के परियोजना निदेशक ने बताया कि ट्रैफिक सर्वे से किसी क्षेत्र में यातायात की स्थिति का अध्ययन किया जाता है, जिसमें वाहनों की संख्या, उनकी गति, और यात्रा के समय जैसे पहलुओं को मापा जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य यातायात की समस्याओं को समझना और इसका निदान करना होता है। इसमें सुरक्षित यातायात भी शामिल है। Muzaffarpur ring road
मिली जानकारी के अनुसार, विदित हो कि मुख्यमंत्री ने जनवरी में जिले की प्रगति यात्रा के दौरान रिंग रोड का अवलोकन किया था। इसके बाद कैबिनेट की बैठक में प्रशासनिक स्वीकृति दी गई थी। इसके निर्माण पर करीब 17 सौ करोड़ रुपये खर्च किया जाना है। Highway connectivity
इस रोड में मिलेगी
जानकारी के मुताबिक, यह रिंग रोड मधौल से शुरू होगी ओर दिघरा-मुशहरी होते हुए बखरी में मिलेगा। इससे मुजफ्फरपुर-हाजीपुर NH की सीधी कनेक्टिविटी दरभंगा हाईवे से होगी। दरभंगा से पटना-हाजीपुर और उस ओर से दरभंगा और समस्तीपुर जाने के लिए शहर में प्रवेश करने की जरूरत नहीं होगी। Muzaffarpur ring road
मिली जानकारी के अनुसार, यह फोरलेन रिंग रोड मधौल से शुरू होकर दिघरा होते हुए मुशहरी तक जाएगी। इसके लिए उक्त इलाकों में बड़े पैमाने पर भूमि का अधिग्रहण भी किया जाएगा। इसका आकलन जिला भू-अर्जन कार्यालय की ओर से किया जा रहा है। Highway connectivity
इन-इन गांवों से गुजरेगी रिंग रोड
जानकारी के मुताबिक, मधौल, माधोपुर, रघुनाथपुर जगदीशपुर, रोहुआ, भटौलिया, रोहुआ राजाराम, मुशहरी उर्फ राधानगर, हसनचक बंगरा, चक अहमद, मादापुर रैनी, चिकनौटा उर्फ हरपुर, चकभिक्खी, विशुनपुर गिद्धा समेत अन्य गांव शामिल है। इसे दो भाग में बनाया जाएगा। Muzaffarpur ring road
मिली जानकारी के अनुसार, प्रथम भाग में मधौल से दीघरा NH-28 तक पांच किलोमीटर और दूसरे भाग में दीघरा से मुशहरी होते हुए चतुरी पुनास और बखरी तक करीब 12 किलोमीटर लंबे रिंग रोड का निर्माण होगा। Highway connectivity
शिलान्यास
जानकारी के मुताबिक, CM ने प्रगति यात्रा के दौरान जिल-जिन प्रमुख योजनाओं का अवलोकन किया था। अब उन योजनाओं की प्रगति देखने के लिए उनके आने की संभावना है। Muzaffarpur ring road
मिली जानकारी के अनुसार, प्रशासनिक सूत्रों की मानें तो वे रिंग रोड के निर्माण का शिलान्यास और चंदवारा एवं आथर पुल का उद्घाटन भी कर सकते हैं। Highway connectivity
जानकारी के मुताबिक, इसके अलावा, चांदनी चौक से बखरी और चांदनी चौक से भगवानपुर तक सिक्स लेन निर्माण का भी शिलान्यास करने की संभावना है।

