NCR News: इस एयरपोर्ट के पास बनेगा देश का सबसे सुंदर इंटरचेज, यात्रियों को मिलेगा ये बड़ा फायदा

NCR News: अब हवाई यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। हवाई यात्रियों के लिए नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे और यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए देश का सबसे सुंदर इंटरचेंज बनाया जाने वाला है।
जानकारी के मुताबिक, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी आठ जुलाई को परियोजना में एक पौधा मां के नाम लगाकर शुभारंभ करेंगे। जिसके बाद इंटरचेंज पर चार लूप व आठ ट्रेंगलों को पौधे, घास, झील, चबूतरे, पार्क, पगडंडी बनाकर सवांरने का काम शुरू होगा। एयरपोर्ट से व्यावसायिक उड़ाने शुरू होने से पहले इंटरचेंज को पूरी तरह से तैयार कर चालू कर दिया जाएगा। Delhi Mumbai Expressway,Yamuna Expressway
इंटरचेंज बनाया गया
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ने के लिए इस एयरपोर्ट को KMP लिंक से 31 KM का लिंक एक्सप्रेसवे NHAI बनाकर तैयार कर रहा है। इस लिंक एक्सप्रेसवे को एयरपोर्ट के लगभग एक KM पहले यमुना एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए इंटरचेंज बनाया गया है। इस इंटरचेंज में यमुना एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ लिंक एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए चार लूप और आठ ट्रेंगल बने हैं।
सुंदर दिखने वाला इंटरचेंज होगा
जानकारी के मुताबिक, NHAI इन लूप और ट्रेंगल में खाली पड़ी लगभग 35 एकड़ जमीन पर झील, LED लाइटिंग के साथ लेटेस्ट तकनीकि के फाउंटेन फव्वारे, वृताकार बायपाथ (पगडंडी), पार्क विकसित करने जा रहा है। Noida International Airport
मिली जानकारी के अनुसार, इंटरचेंज की सुंदरता बढ़ाने के लिए उन्नत किस्म के देशी और विदेशी प्रजातियों के फूल देने वाले सुंदर पौधे और हरियाली बढ़ाने के लिए घास लगाई जाएगी।
सुंदरता का अनुभव
जानकारी के मुताबिक, दरअसल लिंक एक्सप्रेसवे को NHAI बेंगलुरू केंपेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के बाहर दिखने वाली हरी भरी फूलों से सजी सड़कों जैसी लुक देने जा रहा है। इसके लिए पूरी परियोजना में लगभग 25 हजार अलग-अलग किस्मों के पौधे लगाए जाने हैं। Noida International Airport
मिली जानकारी के अनुसार, लिंक एक्सप्रेसवे या इंटरचेंज पर पहुंचने के बाद ही यात्रियों को यहां कि सुंदरता का अहसास होने लगेगा। यहां लगाए जाने वाले पौधे ज्यादातर सालभर हरे भरे बने रहने के साथ ही फूल भी देते रहने वाले लगाए जा रहे हैं।