New Airport: देश के इस राज्य में बनेंगे 7 नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

 
New Airport: देश के इस राज्य में बनेंगे 7 नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट, सरकार ने किया बड़ा ऐलान

New Airport: बिहार के डिप्टी CM सह वित्त मंत्री सम्राट चौधरी द्वारा आज यानी सोमवार को विधानसभा में साल 2025-26 का बजट पेश कर दिया गया है। बजट के दौरान वित्त मंत्री ने सदन में कई बड़ी घोषणाएं की है। वहीं उन्होंने कहा कि “यह बजट बिहार का अब तक का सबसे बड़ा बजट है। यह बजट कुल 3 लाख 16 हजार 895 करोड़ का है, जो कि साल 2024-25 के बजट से 38 हजार करोड़ ज्यादा है। 

वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि, बिहार में तेजी से हवाई यात्रा बढ़ रही है। ऐसे में लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए बिहार सरकार केंद्र सरकार के सहयोग से प्रदेश में 7 ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाएगी।

7 नए ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट 

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने बजट के दौरान कहा कि, अगले तीन महीने के भीतर बिहार के पूर्णिया में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का काम पूरा कर लिया जाएगा और वहां से जहाज उड़ान भरना शुरू कर देंगे। 

बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री ने बताया कि, बिहार सरकार राज्य के मुंगेर, राजगीर, सुल्तानगंज, मधुबनी, सहरसा, वीरपुर और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनाएगी।