New Rules: आज से होंगे ये 6 बड़े बदलाव, आम आदमी की जेब पर पड़ेगा सीधा असर

New Rules: आज से नए वित्तवर्ष की शुरुआत होते ही बड़े बदलाव शुरू हो गए है। जिनका सीधा असर सभी लोगों की जेब पर पड़ने वाला है। आज एक अप्रैल से बैंकिंग, जीएसटी, इनकम टैक्स और डिजिटल पेमेंट जैसे कई प्लेटफार्म पर बदलाव मिलेंगे।
UPI नियमों में बदलाव
मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल पेमेंट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया एक अप्रैल से ऐसे मोबाइल बैंकों के UPI ट्रांजेक्शन को बंद करने वाली है जो लंबे से इनएक्टिव हैं। यानी अगर आपके बैंक अकाउंट से कोई पुराना नंबर लिंक है जो लंबे समय से बंद है तो UPI ट्रांजेक्शन को जारी रखने के लिए पहले बैंक अकाउंट से नया नंबर लिंक कराना होगा। New Rules
डोरमेंट अकाउंट
एक अप्रैल से NPCI धोखाधड़ी और फिशिंग स्कैम को रोकने के लिए 12 महीनों में इस्तेमाल नहीं किए गए UPI ID को डिसेबल कर देगा। जो उपभोक्ता अपनी डोरमेंट UPI ID को फिर से एक्टिवेट नहीं करते हैं वह उन्हें पूरी तरह से खो सकते हैं। इसलिए डिजिटल पेमेंट करने के लिए आपको डोरमेंट को दोबारा एक्टिव करना होगा। New Rules
पैन-आधार करना होगा लिंक
अगर आपका पैन-आधार लिंक नहीं है तो एक अप्रैल से ऐसे व्यक्ति को स्टाक्स पर डिविडेंड का लाभ नहीं मिल सकेगा। इसके साथ ही कैपिटल गेन पर टीडीएस की कटौती भी बढ़ जाएगी।
बचत खाते में न्यूनतम बैलेंस
अगर बचत खाते में बैलेंस नहीं है तो बैंक जुर्माना लगा सकते हैं। विभिन्न बैंकों की मिनिमम बैलेंस लिमिट अलग-अलग हो सकती हैं। New Rules
LPG गैस सिलेंडर की कीमतों में होगा बदलाव
एक अप्रैल से तेल कंपनियां घरेलू और व्यावसायिक गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव कर सकती हैं जिसका सीधा असर आम लोगों की जेब पर पड़ेगा।
नए टैक्स नियम
एक अप्रैल से सालाना 12 लाख रुपये तक की आय टैक्स फ्री होगी लेकिन यह राहत केवल उन्हीं कर्मचारियों को मिलेगी जो नए टैक्स रिजीम को चुनते हैं। New Rules यानी अब से नया टैक्स सिस्टम डिफाल्ट होगा। अगर कोई टैक्सपेयर 80सी का लाभ लेने के लिए पुराना टैक्स रिजीम के तहत टैक्स फाइल करना चाहता है तो उसे इसका विकल्प अलग से चुनना होगा।