Dwarka Expressway पर इन वाहनों की No Entry, प्रतिबंधों के उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई

Dwarka Expressway: द्वारका एक्सप्रेसवे पर सफर करने वाले वाहन चालकों के लिए एक जरूरी खबर सामने आई हैं। दिल्ली-गुरुग्राम व द्वारका एक्सप्रेसवे पर धीमी गति से चलने वाले वाहनों पर शनिवार से प्रतिबंध रहेगा। इसके लिए NHAI द्वारा गुरुग्राम पुलिस को शुक्रवार को पत्र लिखा गया। गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि प्रतिबंधों के उल्लंघन पर इन सभी वाहनों पर कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम पुलिस की ओर से जारी एडवाइजरी में बताया गया कि NHAI के नियमानुसार आमजन की सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दुपहिया वाहन चालक (बाइक या स्कूटर), थ्री व्हीलर (ई-रिक्शा, ई-कार्ट), नान मोटराइज्ड व्हीकल, एग्रीकल्चर ट्रैक्टर।
दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों और द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलने पर प्रतिबंध
इसके अलावा मल्टी एक्सल हाइड्रोलिक ट्रेलर व्हीकल, चौपहिया साइकिल वाहनों का गुरुग्राम सिरहौल बॉर्डर से खेड़कीदौला टोल प्लाजा तक और खेड़कीदौला से द्वारका एक्सप्रेसवे दिल्ली बॉर्डर तक दोनों राष्ट्रीय राजमार्गों एनएच-48 और द्वारका एक्सप्रेसवे पर चलने पर प्रतिबंध है।
ये वाहन मेन हाईवे का प्रयोग न करके सर्विस लाइन का प्रयोग करेंगे। एक्सप्रेसवे पर चलने पर इन वाहनों के खिलाफ मोटर व्हीकल अधिनियम के तहत नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
गुरुग्राम पुलिस ने बताई बैन की वजह
गुरुग्राम पुलिस ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग तथा एक्सप्रेसवे पर स्पीड लिमिट अधिक होती है तथा इन वाहनों की स्पीड अपेक्षाकृत कम होती है, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।
इन सभी के आवगमन से हर समय किसी अप्रिय दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है। इसलिए इन सभी वाहनों का राजमार्ग व एक्सप्रेसवे पर प्रतिबंध है।