Noida Airport: इंतजार की घड़ी खत्म! इस बड़े एयरपोर्ट का काम लगभग हुआ पूरा, अब इन जगहों पर गरजेगा बुलडोजर
Noida Airport: नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। अब इंतजार की घड़ी खत्म होने वाली है, सितंबर महीने में इस एयरपोर्ट का काम में पूरा हो जाएगा।
YEIDA एवं नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लि.(नियाल) के CEO ने बुधवार को एयरपोर्ट का दौरा कर निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। Noida International Airport
वहीं, जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट परिसर में एयरपोर्ट पर्यावरण समिति की समीक्षा बैठक करते हुए बिना अनापत्ति 10 किमी दायरे हुए निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। विमानों की सुरक्षा के मद्देनजर बाधा नियंत्रण समिति गठन की प्रक्रिया शुरू की गई।
YEIDA एवं नियाल CEO एयरपोर्ट परिसर में टर्मिनल बिल्डिंग के कार्य का निरीक्षण किया। उन्होंने रनवे, ATC टावर के अलावा STP, वाटर ट्रीटमेंट प्लांट समेत अन्य कार्यों को जायजा लिया। Noida International Airport
CEO ने बताया कि सितंबर तक सभी कार्य पूरे हो जाएंगे। STP व वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का कार्य तकरीबन पूरा हो गया है। जुलाई तक मशीन साइट पर पहुंच जाएंगी। CEO के साथ नोडल अफसर शैलेंद्र भाटिया भी थे।
वहीं, एयरपोर्ट परिसर में पर्यावरण प्रबंधन समिति की दूसरी बैठक में यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्रा. लि. की सीओओ किरण जैन प्रस्तुतिकरण के माध्यम से एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में पर्यावरणीय परिस्थितियों और विमान संचालन से जुड़े खतरों से अवगत कराते हुए कहा कि इस क्षेत्र में पक्षियों और जानवरों की उपस्थिति विमान सुरक्षा के लिए गंभीर चुनौती बन सकती है, जिसे नियंत्रित करना आवश्यक है। Noida International Airport
उन्होंने एनओसी रहित निर्माणों को चिह्नित कर कार्रवाई करने, भवन निर्माण को विनियमित करने, स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर सर्वेक्षण शुरू करने एवं बाधा नियंत्रण समिति गठित करने का प्रस्ताव रखा। Noida International Airport
जिलाधिकारी ने एयरपोर्ट के 10 किलोमीटर के दायरे में आने वाले सभी क्षेत्रों में साफ-सफाई बनाए रखने, मृत पशु, कूड़ा जैसी सामग्री न फेंकने या न जमा होने देने के निर्देश दिए, ताकि इससे पक्षी या जानवर आकर्षित न हों और विमान संचालन में कोई बाधा न उत्पन्न हो।

