Public Holiday: 18 अप्रैल से लगातार 3 दिन स्कूल और बैंक सब रहेंगे बंद, जानें वजह ?

Public Holiday: अप्रैल का महीने में बहुत सारी छुट्टिया रहने वाली है। अप्रैल महीने में लगातार तीन दिन की छुट्टी मिलने वाली है। इस दौरान सारे स्कूल,कॉलेज और सरकारी दफ्तर बंद रहेंगे। इस साल 18 अप्रैल 2025, शुक्रवार को गुड फ्राइडे है, जो कि एक राष्ट्रीय अवकाश होता है।
इसके साथ ही 19 अप्रैल (शनिवार) और 20 अप्रैल (रविवार – ईस्टर संडे) को भी छुट्टी रहेगी। यानी आपको मिलेगा एक शानदार 3 दिन का लंबा वीकेंड, वो भी पूरे परिवार के साथ एंजॉय करने के लिए।
गुड फ्राइडे का महत्व
गुड फ्राइडे ईसाई धर्म का पवित्र पर्व है, जो यीशु मसीह के बलिदान की याद में मनाया जाता है। इस दिन भारत के कई राज्यों में स्कूल, कॉलेज, बैंक और सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहती है। खासकर केरल, तमिलनाडु, गोवा, पूर्वोत्तर राज्य में मनाया जाता है।
हालांकि, छुट्टी को लेकर स्थानीय स्तर पर भिन्नता हो सकती है, इसलिए छात्रों और माता-पिता को सलाह दी जाती है कि वे अपने स्कूल या कॉलेज से छुट्टी की जानकारी जरूर ले लें।
3 दिनों तक लगातार ऑफिस और स्कूल से दूर रहकर आप ट्रैवल प्लान बना सकते हैं। काम से ब्रेक लेकर थोड़ा रीचार्ज होने का अच्छा मौका है।
3 दिनों के लिए मिलेगी छुट्टी
गुड फ्राइडे के दिन देश के कई हिस्सों में स्कूल और कॉलेज बंद रहेंगे। खासकर केरल, गोवा, तमिलनाडु और पूर्वोत्तर राज्यों में यह छुट्टी ज्यादा देखने को मिलेगी।