Railway News: खाटू धाम जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ये 2 स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू 

 
खाटू धाम जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी, ये 2 स्पेशल ट्रेनें होंगी शुरू 

Railway News: खाटूश्याम धाम जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। रेलवे ने 1 जून से 2 स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला लिया है। हरियाणा और राजस्थान के कई इलाकों से होकर गुजरने वाली इन दोनों ट्रेनों के संचालन से खाटूश्याम धाम की यात्रा आरामदायक होगी।

इंडियन रेलवे ने जयपुर और भिवानी से संचालित होकर खाटूश्याम नगरी से जुड़ने वाले रींगस स्टेशन पर ठहरने वाली दो नई अनारक्षित स्पेशल पैसेंजर ट्रेनों के संचालन का फैसला लिया है। इन ट्रेनों के संचालन का न सिर्फ श्रद्धालुओं, बल्कि दैनिक यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।

रेवाड़ी- रींगस- रेवाड़ी स्पेशल पैसेंजर सेवा

ट्रेन नंबर 09637/ 38, 1 जून से 29 जून के बीच चलेगी। ट्रेन नंबर 09637, रेवाड़ी से 11.45 बजे प्रस्थान कर 14.45 बजे रींगस पहुंचेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09638, रींगस स्टेशन से 15.05 बजे रवाना होकर 18.20 बजे रेवाड़ी पहुंचेगी. बीच रास्ते यह ट्रेन दोनों दिशाओं में कुण्ड, काठूवास, अटेली, नारनौल, अमरपुर जोरासी, निजामपुर, डाबला, मावंडा, नीम का थाना, कांवट और श्री माधोपुर स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 8 जनरल श्रेणी और 2 गार्ड सहित इस ट्रेन में कुल 10 डिब्बे होंगे।

जयपुर- भिवानी- जयपुर अनारक्षित स्पेशल ट्रेन

ट्रेन नंबर 09733/ 34, 1 जून से 30 जून तक (9 जून को छोड़कर) संचालित होगी। ट्रेन नंबर 09733, जयपुर से सुबह 7 बजे रवाना होकर 14.20 बजे भिवानी आगमन करेगी। इसी तरह वापसी में ट्रेन नंबर 09734, भिवानी से 16.05 बजे रवाना होकर 23.25 बजे जयपुर पहुंचेगी।

इन स्टेशनों पर ठहराव

बीच रास्ते यह ट्रेन दोनों दिशाओं में ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मावंडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली और चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव करेगी। 9 जनरल श्रेणी और 2 गार्ड सहित इस ट्रेन में कुल 11 डिब्बे होंगे।