Railway News: रेलवे ने किया बड़ा बदलाव, बदल गए अब तत्काल टिकट बुकिंग के ये नियम

Railway News: रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। रेलवे ने तत्काल टिकट के नियमों को लेकर बड़ा बदलाव कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, रेलवे ने तत्काल टिकट लेने में होने वाली गड़बड़ी को रोकने और अन्य कारणों के कारण बदलाव किया है। Tatkal Ticket New Rules 2025
जानकारी के मुताबिक, अब तत्काल टिकट के लिए आधार को अनिवार्य बना दिया गया है। यह ऑनलाइन व काउंटर दोनों पर लागू होगा।
मोबाइल पर आएगा OTP
मिली जानकारी के अनुसार, इस बदलाव के बाद एक जुलाई से सिर्फ आधार सत्यापित उपयोगकर्ता ही ऑनलाइन तत्काल टिकट बुक कर सकेगा।
जानकारी के मुताबिक, इसके लिए आधार कार्ड को भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (IRCTC) के अकाउंट से लिंक होना चाहिए। साथ ही टिकट बुक करते समय उसके मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। उसे भरने के बाद ही टिकट बुकिंग की प्रक्रिया आगे बढ़ेगी। Tatkal Ticket New Rules 2025
क्या होगा फायदा?
मिली जानकारी के अनुसार, अक्सर तत्काल की बुकिंग शुरू होते ही सभी टिकट बुक हो जाते है। दलाल फर्जी साफ्टवेयर के माध्यम से टिकट बुक कर लेते हैं। दलालों को पकड़ने के लिए कई बार अभियान चलाया जाता है। रेलवे का कहना है कि पिछले छह माह में टिकट बुकिंग के लिए बाट सॉफ्टवेयर का उपयोग करने वालों के लगभग 2.5 करोड़ IRCTC अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं। Tatkal Ticket New Rules 2025
जानकारी के मुताबिक, इस सॉफ्टवेयर से एक बार बड़ी संख्या में टिकट की बुकिंग हो जाती है। इस तरह की कार्रवाई के बाद भी शिकायत कम नहीं हो रही है। इसे ध्यान में रखकर रेलवे ने आधार प्रमाणिकरण व OTP की प्रविधान किया जा रहा है। आधार प्रमाणिकरण की अनिवार्यता एक जुलाई से और OTP का प्रविधान 15 जुलाई से लागू होगा। Tatkal Ticket New Rules 2025
कन्फर्म होगी बुकिंग
मिली जानकारी के अनुसार, इस बदलाव के बाद यदि कोई व्यक्ति IRCTC की वेबसाइट या मोबाइल एप से टिकट करना चाहता है तो पहले उसे अपना आधार नंबर को उसके साथ लिंक करना होगा। टिकट बुक करते समय पहले उसके IRCTC अकाउंट में पंजीकृत मोबाइल नंबर पर OTP आएगा। Tatkal Ticket New Rules 2025
जानकारी के मुताबिक, OTP डालने के बाद बुकिंग कन्फर्म होगी। 15 जुलाई से काउंटर से भी तत्काल टिकट लेते समय भी यात्री के मोबाइल पर OTP आएगा। बुकिंग क्लर्क को उसे बताना पड़ेगा। इसके लिए भी मोबाइल नंबर आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए। Tatkal Ticket New Rules 2025
नहीं कर सकेंगे बुकिंग
मिली जानकारी के अनुसार, वातानुकूलित श्रेणी के लिए तत्काल टिकट की बुकिंग सुबह 10 बजे और गैर वातानुकूलित श्रेणी की 11 बजे शुरू होती है। दोनों श्रेणी के लिए बुकिंग शुरू होने के पहले 30मिनट तक सिर्फ आम यात्री ही टिकट ले सकते हैं।