Aaj Ka Mousam: हरियाणा समेत इन राज्यों में बदला मौसम, अगले कुछ घंटों में इन जगहों पर होगी बारिश ?

 
 Aaj Ka Mousam: हरियाणा समेत इन राज्यों में बदला मौसम, अगले कुछ घंटों में इन जगहों पर होगी बारिश ?

Aaj Ka Mousam : हरियाणा समेत इन राज्यों में आज मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल गया है। मौसम विभाग के अनुसार, नए पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव में आज उत्तर भारत, विशेषरूप से जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान के साथ दिल्ली में बादल छाए रहेंगे और बारिश होगी। 

आज दिल्ली-एनसीआर में भी बादल छाए रहने की संभावना है और कई जगहों पर छिटपुट बारिश भी हो सकती है। पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश की संभावना है। 

पंजाब, हरियाणा यूपी में बारिश 

हरियाणा में बादलों की गर्जन शुरू हो चुकी है अगले कुछ घंटों में सिरसा, फतेहाबाद और समेत कई जिलों में बारिश होने की संभावना बनी हुई है । 

मौसम विभाग के अनुसार आज से 16 मार्च तक पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। लेकिन हरियाणा में अब मौसम बदल गया है इससे लगता है की अगले कुछ घंटों में ही तेज बारिश होने वाली है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से 16 मार्च तक मौसम में बदलाव रहेगा। कई जिलों में वर्षा होने के आसार हैं। बाकी जिलों में भी बादलवाही रहेगी और हवा चलेगी। 

राजस्थान का मौसम 

राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। पश्चिमी हिस्सा हालांकि शुष्क रहा।

शुक्रवार सुबह साढे आठ बजे तक भरतपुर के वैर में 12 मिमी, बयाना, रूपवास, कांमा में नौ मिमी, सीकर में आठ मिमी, अलवर में राजगढ, धौलपुर के मनिया और भरतपुर के नदबई में सात मिमी, भरतपुर के भुसावर में छह मिमी, धौलपुर के सैपऊ में पांच मिमी और अन्य कुछ हिस्सों में चार मिमी से दो मिमी तक बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार इस दौरान चौमूं, कोटपूतली-बहरोड़, बानसूर सहित कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई।

दिल्ली में मौसम 

दिल्ली में शुक्रवार को होली के मौके पर सुबह आसमान साफ रहा । भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने शाम या रात के समय बादल छाए रहने और बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान जताया है। इस बीच, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) की वेबसाइट पर सुबह वायु गुणवत्ता के आंकड़े उपलब्ध नहीं थे।

बर्फबारी की संभावना

मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार आज से 16 मार्च के बीच पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश और पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी की चेतावनी दी गई है।

लू की चेतावनी

मौसम विभाग के अनुसार आज विदर्भ और छत्तीसगढ़ में लू की संभावना है। ओडिशा में इस सप्ताह हीट वेव की स्थिति बनी रहेगी। आज से तीन दिन तक झारखंड में भी हीटवेव का अलर्ट है।

अरुणाचल में भारी बारिश

मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर साइक्लोनिक गतिविधियों के चलते अरुणाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। असम, नागालैंड, मणिपुर और अरुणाचल में कुछ जगहों पर ओले भी गिर सकते हैं।

बर्फबारी की चेतावनी

पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव के चलते जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में आज और कल बर्फबारी की चेतावनी भी मौसम विभाग ने दी है।