Toll Rates : इस नेशनल हाईवे पर सफर करना हुआ बहुत महंगा, इतना बढ़ गया टोल, देखें नई कीमतें 

 
इस नेशनल हाईवे पर सफर करना हुआ बहुत महंगा, इतना बढ़ गया टोल, देखें नई कीमतें 

Toll Rates : जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर सफर करना बहुत महंगा हो गया है। अगर आप भी जयपुर दिल्ली नेशनल Highway पर सफर करते हैं तो ये आपके लिए जरूरी खबर हो सकती है। मिली जानकारी के अनुसार, अब जयपुर दिल्ली Highway पर चलने वालों को पहले से ज्यादा टोल देना होगा।

जानकारी के मुताबिक, 18 जनवरी की रात 12 बजे से नए रेट लागू हो जाएंगे।

NHAI ने जयपुर- दिल्ली Highway पर टोल टैक्स बढ़ाने का फैसला किया है। बढ़े हुए दाम को 18 जनवरी की रात 12 बजे से लागू कर दिया जाएगा। 

टोल टैक्स में कितनी बढ़ोत्तरी?

NHAI ने जयपुर-दिल्ली Highway पर टोल टैक्स में 35 रुपये का इजाफा किया है। हालांकि, ये बढ़े हुए दाम तीन टोल नाकों पर देना होगा। NHAI के अनुसार तीनों टोल प्लाजा पर 5 रुपये, 10 रुपये और 20 रुपये की बढ़ोत्तरी की गई है।

जानिए क्या हैं नए रेट?

मिली जानकारी के अनुसार जयपुर-दिल्ली नेशनल Highway पर 3 टोल प्लाजा हैं। इनमें दौलातपुरा टोल, मनोहरपुर टोल और शाहजहांपुर टोल शामिल है। 

जानकारी के अनुसार, जहां दोलतपुरा टोल पर पहले 70 रुपये टोल था, अब वहां पर 75 रुपये देने होंगे। मनोहरपुर टोल प्लाजा पर पहले 80 रुपये देने होते थे, जहां पर अब 90 रुपये देने होंगे। इसके अलावा शाहजहांपुर टोल पर पहले वाहनों से 170 रुपये टोल लिए जाते थे, जहां पर अब से 190 रुपये टोल देने होंगे। इस नेशनल Highway पर चलने वालों को कुल 355 रुपये का टोल टैक्स का भुगतान करना होगा।

क्यों बढ़ा टोल का रेट?

रिपोर्ट्स की मानें तो NHAI ने हाल में ही जयपुर से शाहजहांपुर तक करीब 155 किलोमीटर तक पर मरम्मत का काम कराया है। इस काम को पूरा हुए कुल एक महीने से अधिक का समय व्यतीत हो चुका है। 
जानकारी के मुताबिक, इस कारण 18 दिसंबर की रात से इस नेशनल Highway पर टोल की कीमतों में को बढ़ाने का फैसला किया गया था। हालांकि, किसी वजह से इसको एक महीने के लिए टाल दिया गया।