CM काफिले की गाड़ियों में डीजल की जगह भर दिया पानी, एक-एक करके हो गई सारी गाड़ियां बंद

Water In Vehicles: मध्यप्रदेश से बड़ी खबर सामने आ रही है। MP के रतलाम में CM मोहन यादव के काफिले की गाड़ियां अचानक से पूरी तरह खराब हो गईं। जानकारी के मुताबिक, डोसीगांव स्थित पेट्रोल पंप से डीजल भरवाने के बाद गाड़ियां में अचानक खराबी आ गई जिसके बाद एक एक करके सारी गाड़ियां बंद हो गईं।
मिली जानकारी के अनुसार, इसके बाद हुई पूरी जांच में पता चला कि डीजल में पानी मिला हुआ था। जिसके बाद खाद्य विभाग एक्शन में आ गया और अधिकारियों ने पेट्रोल पंप को सील कर दिया है। Filled Diesel And Water In Vehicles
जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को रतलाम में राइज-2025, जिसमें CM मोहन यादव भी पहुंचेंगे। उनके कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली थी।
मिली जानकारी के अनुसार, लेकिन उनके आने से पहले ही एक बड़ी गड़बड़ हो गई। उनके काफिले की गाड़ियां, जिनमें डीजल भरा गया था, थोड़ी दूर चलते ही बंद हो गईं। पता चला कि डीजल में पानी मिला हुआ था। इस घटना से शहर में हड़कंप मच गया और अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी। Filled Diesel And Water In Vehicles
19 इनोवा कारें
जानकारी के मुताबिक, CM डॉ. मोहन यादव का काफिला इंदौर से रतलाम के लिए रवाना हुआ। काफिले में 19 इनोवा कारें थीं। गुरुवार की रात ये सभी गाड़ियां डोसीगांव स्थित भारत पेट्रोलियम के शक्ति फ्यूल्स पेट्रोल पंप पर डीजल भरवाने के लिए रुकीं। डीजल भरवाने के बाद गाड़ियां कुछ ही दूर चली थीं कि एक-एक करके बंद होने लगीं। Filled Diesel And Water In Vehicles
मच गई अफरा-तफरी
मिली जानकारी के अनुसार, गाड़ियां बंद होने से अफरा-तफरी मच गई। जैसे-तैसे गाड़ियों को धक्का देकर सड़क के किनारे खड़ा किया गया।
जानकारी के मुताबिक, नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय और खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी सहित कई अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने गाड़ियों के डीजल टैंक खुलवाकर चेक किए। जांच में पता चला कि 20 लीटर डीजल में से लगभग 10 लीटर तो पानी ही था। सभी कारों में यही हाल था। Filled Diesel And Water In Vehicles
अधिकारियों ने तुरंत भारत पेट्रोलियम के एरिया मैनेजर को बुलाया। एरिया मैनेजर ने बताया कि बारिश की वजह से टैंक में पानी रिसने की संभावना है।
जानकारी के मुताबिक, CM के काफिले के लिए इंदौर से दूसरी गाड़ियां मंगवाई गईं। ताकि वे कार्यक्रम में शामिल हो सकें। नायब तहसीलदार आशीष उपाध्याय ने बताया कि वे इस घटना की रिपोर्ट सीनियर अफसरों को सौंपेंगे।