Weather Report: अगले 6 दिन इन राज्यों में होगी जमकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

 
Weather Report: अगले 6 दिन इन राज्यों में होगी जमकर बारिश, IMD ने जारी किया अलर्ट 

Weather Report: देश के ज्यादातर इलाकों में मौसम परिवर्तनशील है। मौसम विभाग ने अगले 6 दिनों में उत्तर भारत के राज्यों हरियाणा, पंजाब,यूपी, हिमाचल प्रदेश , उत्तराखंड में भारी बारिश की संभावना जताई है। वहीं पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश के आसार है। 

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य पूर्व के देश इराक में एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है। इस सर्कुलेशन का असर भारत के मौसम पर पड़ने वाला है। इसके प्रभाव से जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड  और हिमाचल प्रदेश में 14 मार्च तक बारिश की संभावना है। इसके अलावा 12 से 14 मार्च के बीच हरियाणा  और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बारिश के आसार है। इन इलाकों में होने वाली बारिश का प्रभाव दिल्ली के मौसम पर दिख सकता है। जिससे तापमान सामान्य से नीचे गिर सकता है। 


भारतीय मौसम विभाग का कहना है कि असम के मध्य क्षेत्र में एक और साइक्लोनिक सर्कुलेशन बन रहा है जिसके चलते अरुणाचल प्रदेश, असम, नागालैंड, मेघालय और सिक्किम में गरज और चमक के साथ बारिश होने के आसार है। इसके अलावा दार्जिलिंग और सिलीगुड़ी  में भी बारिश की संभावना है। इस सिस्टम का प्रभाव उत्तरी बिहार के जिलों किशनगंज, पूर्णिया, कटिहार और भागलपुर में भी पड़ सकता है।

मौसम विभाग के अनुसार 12 मार्च तक केरल, तमिलनाडु, कराईकल और माहे में बारिश क आसार है।  इन इलाकों में पिछले कुछ दिनों में तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है।