Weather Update : यूपी-हरियाणा समेत इन राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी, जानें आपके शहर में कैसा रहेगा मौसम
देश में मूसलाधार बारिश से लोगों की मुसीबत बढ़ने लगी है। बिहार, यूपी, राजस्थान और मध्य प्रदेश के निचले इलाके में बाढ़ जैसी स्थिति हो गई है। मौसम विभाग ने एक बार फिर से कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। तो चलिए जानते हैं आज कैसा रहेगा मौसम....Weather Update
यूपी-बिहार में आज का मौसम
वहीं यूपी के कई जिलों में आज मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में 9 जुलाई तक बारिश की उम्मीद जताई गई है। बांदा, चित्रकूट, सोनभद्र, मिर्जापुर, संत रविदास नगर, सहारनपुर, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, अलीगढ़ सहित कई जिलों में हल्की बारिश की उम्मीद है।
बात करें बिहार की तो अगले 5 दिनों तक राज्य में मौसम सुहाना बना रहेगा। इस दौरान तेज हवाएं चलेगी। लोगों को उमस से निजात मिलेगा। बता दें कि पटना, गया, पूर्णिया, पश्चिमी चंपारण, पूर्वी चंपारण, नवादा, मुजफ्फरपुर, सिवान, दरभंगा, भागलपुर और मधबनी समेत कई जिलों में मानसून को लेकर अलर्ट जारी है।Weather Update
राजस्थान-MP में आज का मौसम
राजस्थान के कई जिलों में जबरदस्त बारिश हो रही है। सोमवार को बूंदी, अलवर, दौसा, सवाई माधोपुर, करौली, कोटा और बारन में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, मध्य प्रदेश के भिंड, शिवपुरी, मोरेना, विदिशा, अशोकनगर, सागर, रायसेन, अशोक नगर, सीहोर, होशंगाबाद, सागर, छतरपुर में बारिश की उम्मीद जताई गई है।
हरियाणा-पंजाब, राजस्थान समेत उत्तरी राज्यों में तेज हवाओं यानी आंधी के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
पहाड़ी राज्यों का हाल?
पहाड़ी राज्यों जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कई जिलों में भी आज भारी बारिश की आशंका है। अल्मोड़ा, उधमसिंह नगर, चमोली, नैनीताल,पिथौरागढ़, बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।Weather Update

