Weather Update : हरियाणा में भीषण गर्मी का अलर्ट, इस राज्य में भारी बारिश के साथ आएगा भयंकर तूफान, देखें IMD की ताजा रिपोर्ट  

 
Weather Update

Weather Update : हरियाणा समेत देशभर के विभिन्न राज्यों में मौसम की लुका-छुपी लगातार जारी है। पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक कहीं धुप तो कहीं बादल छाए हुए है। उत्तर भारत के राज्यों में मौसम भयंकर गर्मी का प्रकोप जारी है, तो वहीं कई इलाकों में विभाग ने तूफान, आंधी और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है। 

वहीं अब एक बार फिर मौसम विभाग ने बिहार और झारखण्ड समेत कई राज्यों में आंधी, तूफान का अलर्ट जारी कर दिया है, तो वहीं हरियाणा समेत कई राज्यों में विभाग ने भयंकर गर्मी की आशंका जाहिर की है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है। इसी बीच आईएमडी ने आज के मौसम का पुर्वानुमान जारी कर दिया है। यहां देखें 

हरियाणा में आज का मौसम 
हरियाणा -पंजाब समेत कई राज्यों में गर्मी का भयंकर प्रकोप देखने को मिल रहा है, गौरतलब है कि कई राज्यों में तो तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है, आलम यह है कि लोग दोपहर के वक्त लोग घरों से निकलने में कतरा रहे है। अगर हरियाणा में आज का मौसम की बात करें तो विभाग ने सोनीपत, पानीपत, हरियाणा, गुरूग्राम, अंबाला समेत कई जिलों में विभाग ने तेज गर्मी का अलर्ट जारी कर दिया है। 

वहीं अगर राजधानी दिल्ली की बात करें तो विभाग ने कुतुब मीनार, दिल्ली यूनिवर्सिटी, पूसा समेत कई जिलों में विभाग ने तेज सतही हवाओं का अलर्ट जारी कर दिया है। इसके अलावा पंजाब, राजस्थान में भी गर्मी का प्रकोप लगातार जारी है, जिसने लोगों की परेशानी बढ़ा रखी है।

बिहार-झारखण्ड में बिजली गिरने का अलर्ट
झारखंड में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदला-बदला सा नजर आ रहा है, मौसम विभाग ने कई जिलों में आंधी, तूफान और बिजली गिरने की आशंका जाहिर की है, जिसने ग्रामीणों की परेशानी बढ़ा रखी है। वहीं अगर झारखंड में आज के मौसम की बात करें तो विभाग ने बोकारो, दुमका, हजारीबाग, गुमला, रांची, जमशेदपुर, टाटा समेत कई जिलों में विभाग ने भयंकर तूफान, बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट जारी कर दिया है।

वहीं अगर बिहार में आज का मौसम की बात करें तो विभाग ने कई जिलों में आरा, बक्सर, गोपालगंज, सिवान, समस्तीपुर समेत कई जिलों में बादल छाए रहने और तेज हवाओं की चेतावनी जारी कर दी है।