किस एक्सप्रेसवे पर होती है टोल के जरिए सबसे अधिक कमाई, इन सभी पर भी होती है इतनी वसूली ?

 
किस एक्सप्रेसवे पर होती है टोल के जरिए सबसे अधिक कमाई, इन सभी पर भी होती है इतनी वसूली ?

Toll Plaza : क्या आप जानते है देश में किस एक्सप्रेसवे पर सबसे ज्यादा टोल के जरिए कमाई होती है। आइए जानते है देश में सभी Expressway के जरिए कितने करोड़ रुपये तक की वसूली होती है। 

देश में Expressway बढ़ने से टोल कलेक्‍शन में भी तेजी से उछाल आ रहा है। हाल में जारी आंकड़ों से पता चलता है कि बीते दिसंबर में पिछले साल के मुकाबले कहीं ज्‍यादा टोल की वसूली हुई है। Most Expensive Toll Plaza

IRB इन्फ्रा डेवलपर्स लिमिटेड और IRB इन्‍फ्रा ट्रस्‍ट ने आंकड़े जारी कर बताया है कि दिसंबर 2024 में देश का टोल कलेक्‍शन 19 फीसदी बढ़कर 580 करोड़ रुपये हो गया है। 

यह आंकड़ा दिसंबर 2023 के 488 करोड़ रुपये से कहीं ज्‍यादा है। IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स लिमिटेड और IRB इंफ्रास्ट्रक्चर ट्रस्ट के डिप्टी CEO अमिताभ मुरारका ने कहा कि हमने इस महीने अपने पोर्टफोलियो में प्रभावशाली वृद्धि देखी है। आगे उम्मीद है कि टोल संग्रह में यह वृद्धि जारी रहेगी, क्योंकि भारत की मजबूत जीडीपी वृद्धि से हमारे 12 राज्य नेटवर्क में वाहनों की आवाजाही बढ़ेगी। Most Expensive Toll Plaza

सबसे ज्‍यादा वसूली

मिली जानकारी के मुताबिक, आंकड़ों में बताया गया कि मुंबई-पुणे Expressway ने दिसंबर 2024 में सबसे ज्‍यादा 163 करोड़ रुपये की वसूली की है, जिसने दिसंबर 2023 में 158.4 करोड़ रुपये की टोल वसूली की थी। ध्‍यान देने वाली बात ये है कि इस Expressway की दूरी महज 94.5 किलोमीटर है। इसका मतलब हुआ कि 100 किलोमीटर से भी कम दूरी होने के बावजूद इस Expressway पर बने टोल ने देश में सबसे ज्‍यादा टोल वसूली करके दी है। Most Expensive Toll Plaza

अन्‍य टोल

मिली जानकारी के मुताबिक, IRB ने बताया है कि अहमदाबाद-वडोदरा Expressway और NH48 ने दिसंबर 2024 में 70.7 करोड़ रुपये की वसूली की, जो पिछले साल के 66 करोड़ रुपये से अधिक है। चित्तौड़गढ़ से गुलाबपुरा NH 79 ने दिसंबर 2023 में 31.5 करोड़ रुपये कमाकर दिए थे, जो दिसंबर 2024 में 33.3 करोड़ रुपये पहुंच गया है। इसी तरह, उदयपुर से श्यामलाजी NH 48 ने दिसंबर 2024 में 27.6 करोड़ रुपये की वसूली की, जो दिसंबर 2023 में 26.3 करोड़ रुपये थी। Most Expensive Toll Plaza

ज्‍यादा कमाई वाले अन्‍य टोल

मिली जानकारी के मुताबिक, करवार से कुंडापुरा NH 66 ने दिसंबर 2024 में 13.4 करोड़ रुपये का रिकॉर्ड दर्ज किया, जो दिसंबर 2023 में 12.9 करोड़ रुपये था। सोलापुर से येदशी NH 211 दोनों वर्षों में 11.4 करोड़ रुपये की टोल वसूली पर स्थिर रहा। 

Most Expensive Toll Plaza हैदराबाद आउटर रिंग रोड ने महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की, दिसंबर 2024 में 71.3 करोड़ रुपये की वसूली की, जो दिसंबर 2023 में 62.7 करोड़ था। समाखियाली से संतलपुर NH27 ने भी उल्लेखनीय वृद्धि देखी। दिसंबर 2024 में 13 करोड़ रुपये की वसूली की, जबकि दिसंबर 2023 में यह केवल 1।6 करोड़ रुपये थी।