बजट पर चर्चा: बजट का पैसा ना मेरा, ना आपका, जनता का पैसा है और इसे जनता को देंगे-मुख्यमंत्री मनोहर लाल

 
बजट पर चर्चा: बजट का पैसा ना मेरा, ना आपका, जनता का पैसा है और इसे जनता को देंगे-मुख्यमंत्री मनोहर लाल
बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल का जवाब बजट पर चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अपने जवाब में कहा कि हम अंतिम व्यक्ति तक पहुंच नहीं बल्कि अपनी शुरुआत ही अंतिम व्यक्ति से कर रहे हैं। हम अंत्योदय की बात करते हैं, जाति-पाती की नहीं। बजट का पैसा ना मेरा, ना आपका, जनता का पैसा है और इसे जनता को देंगे। हमने बजट बनाने से पहले 550 के करीब लोगों से परामर्श लिया और बजट के बाद कमेटी बनाकर उस पर चर्चा की।बजट का साइज सीमित है, हमें उसी बजट को अलग अलग तरीके और जगहों पर इस्तेमाल करना होगा। कर्ज पर हम जीडीपी की सीमा के अंदर हैं, केंद्र सरकार की सीमा के हिसाब से भी हम बेहतर हैं। एसवाईएल के लिए कहा गया कि इसके लिए पैसा नहीं रखा गया, लेकिन उन्होंने बजट नहीं पढ़ा, बजट में 100 करोड़ रूपये एसवाईएल के लिए हैं। बजट में SC, ST कंपोनेट में 5000 करोड़ से ज्यादा रखा है। हमे सेहत को सही रखने के लिए आर्गेनिक खेती पर आना होगा, 100 कलस्टर 25 एकड़ प्रति कलस्टर पर पायलट प्रोजेक्ट लाएंगे जिनकी 3 साल की हानि हम वहन करेंगे। पशु अस्पतालों के नवीनीकरण का बजट बढ़ाया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य का बजट बढ़ाकर 8925 करोड़ किया गया है। पिछली बार से 37 फीसदी बजट खेलों का बढ़ाया है। मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि वैगी (विधायक आदर्श ग्राम योजना) इस साल से शुरू होगी। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal