Viral News: गूगल पर भूलकर भी ना करें ये लाइन सर्च! वरना आपकी लाइफ में मच जायेगा बवाल

101
SHARE
Viral News

सुरक्षा शोधकर्ताओं ने Google Search को लेकर एक नई चेतावनी जारी की है। अगर हमें कोई भी जानकारी हासिल करनी होती है, तो हम सबसे पहले Google Search का रुख करते हैं। आजकल साइबर अपराधी हमारी इसी आदत का फायदा उठा रहे हैं। तेजी से बढ़ते इंटरनेट यूजर्स ने साइबर क्राइम के मामलों में भी इजाफा किया है। साइबर अपराधी हर दिन नए-नए तरीकों से लोगों को ठगने में लगे हुए हैं।

साइबर सुरक्षा फर्म SOPHOS ने एक ऐसा ही वाक्यांश खोजा है, जिसे Google पर सर्च करने पर साइबर अपराधियों को आपकी निजी जानकारी तक पहुंच मिल जाती है और आपका बैंक अकाउंट खाली हो सकता है। सुरक्षा फर्म ने Gootloader नाम के एक प्रोग्राम की खोज की है, जिसके जरिए साइबर अपराधी आपकी निजी और बैंकिंग डिटेल चुरा सकते हैं।

निजी जानकारी चुराना

साइबर अपराधी खास तौर पर उन शब्दों को निशाना बना रहे हैं, जिनका इस्तेमाल लोग SEO यानी सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन का इस्तेमाल करके सर्च में करते हैं। इन शब्दों को Google पर सर्च करने पर एक लिंक खुलेगा, जिस पर क्लिक करते ही Gootloader एक्टिवेट हो जाएगा और साइबर अपराधी आपके सिस्टम तक पहुंच बना लेंगे।

SOPHOS ने यूजर्स को चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि Google पर गलती से भी Are Bengal Cats legal in Australia? वाक्यांश सर्च न करें। इस फ्रेज को सर्च करने पर सबसे पहले मिलने वाला लिंक अपने आप क्लिक हो जाएगा और आपकी निजी जानकारी हैकर्स के पास पहुंच जाएगी। साइबर सिक्योरिटी फर्म का कहना है कि साइबर अपराधी 6 शब्द सर्च करने वाले यूजर्स को निशाना बना रहे हैं।

SEO पॉइजनिंग का इस्तेमाल

सिक्योरिटी फर्म ने अपनी चेतावनी में कहा है कि वैध मार्केटिंग लिंक के साथ-साथ साइबर अपराधी रिजल्ट में यूजर्स को वायरस वाले एडवेयर दिखा रहे हैं। जो यूजर गूगल पर ऑस्ट्रेलिया से जुड़ी जानकारी सर्च कर रहे हैं, उन्हें SEO के जरिए निशाना बनाया जा रहा है। साइबर अपराधियों ने इस तरीके को SEO पॉइजनिंग नाम दिया है। साइबर अपराधी SEO रिजल्ट से छेड़छाड़ करके लोगों को गूगल सर्च रिजल्ट में वायरस वाले लिंक दिखा रहे हैं। सिक्योरिटी रिसर्चर्स ने चेतावनी दी है कि अगर कोई यूजर गलती से इसका शिकार हो जाता है, तो उसे तुरंत अपना पासवर्ड, पिन आदि बदल लेना चाहिए।