रेवाड़ी।
हरियाणा में करीब साढ़े 4 साल तक BJP के साथ गठबंधन में सरकार चलाने वाली JJP के भाजपा में विलय की खबरों ने JJP के सीनियर नेताओं की नींद उड़ा दी है। पार्टी के विलय से संबंधित खबरें आने के बाद पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने तीखी प्रतिक्रिया दी है।
JJP के ऑफिशियल X (पहले ट्विटर) अकाउंट पर पार्टी की तरफ से लिखा गया, ‘जननायक जनता पार्टी के बारे में एक भ्रामक और आधारहीन खबर एक समाचार पत्र और एक टीवी चैनल पर प्रचारित की गई है। पार्टी ऐसी गलत खबर का पूर्णतः खंडन करती है और खबर प्रकाशित करने वालों के खिलाफ कानूनी नोटिस भेजा जा रहा है।’
वहीं दुष्यंत चौटाला ने X पर लिखा, ‘मैं JJP से जुड़ी एक बेबुनियाद खबर को कई प्लेटफॉर्म पर गैर-जिम्मेदाराना तरीके से फैलाए जाने से बेहद निराश और गुस्से में हूं। हमारी पार्टी जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी। सत्य की जीत होनी ही चाहिए।’बता दें कि एक दिन पहले ही एक प्रतिष्ठित समाचार पत्र और टीवी चैनल पर खबर प्रसारित हुई कि JJP का BJP में विलय हो सकता है। उस रिपोर्ट में दावा किया गया कि पूर्व मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर के साथ पूर्व डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला की दिल्ली में मीटिंग हो चुकी है। साथ ही राज्यसभा कोटे से दुष्यंत को केंद्र में बड़ा पद और उनके भाई दिग्विजय चौटाला को हरियाणा संगठन में अहम जिम्मेदारी मिल सकती हैं।
इस तरह की खबरें प्रकाशित होने के बाद JJP में खलबली मच गई। इन खबरों का खंडन करने के लिए खुद दुष्यंत चौटाला को सोशल मीडिया पर पोस्ट करनी पड़ी। साथ ही पार्टी इस तरह की खबरें चलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की बात कर रही है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal