साइंस कॉनक्लेव में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा होंगे मुख्य अतिथि-दिप्ती धर्माणी

 
साइंस कॉनक्लेव में शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा होंगे मुख्य अतिथि-दिप्ती धर्माणी

भिवानी।

विश्व के विज्ञान में भारत के योगदान विषय पर केंदित रहेगा साइंस कॉनक्लेव 2025-  कुलपति प्रो. दिप्ती धर्माणी 

चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय 05 व 06 फरवरी तक साइंस कॉनक्लेव का आयोजन कर रहा है। इस पर जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. धर्माणी ने बताया कि हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर साइंस, इनोवेशन एंड टेक्नोलॉजी द्वारा प्रायोजित इस दो दिवसीय साइंस कॉनक्लेव  में पूरे भिवानी और दादरी जिले के लगभग 65 से अधिक स्कूलों से कक्षा 9 वीं से 12 कक्षा तक के विज्ञान के विद्यार्थी भाग लेंगे ।

इसमें हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा  उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि होंगे, जो इस कॉनक्लेव के साथ ही स्कूल के छात्रों द्वारा लगाएं गए साइंस मॉडल के प्रदर्शनी का भी उद्घाटन करेंगे, साथ ही इसमें भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ और बवानी खेड़ा के विधायक श्री कपूर सिंह पूर्व सूचना आयुक्त एवं आईएएस अधिकारी शिव रमन गौड़, हायर एजुकेशन काउंसिल के चेयरमैन प्रो केसी शर्मा,पूर्व कुलपति एवं ओएसडी हॉयर एजुकेशन विभाग प्रो आरके अनायत बतौर विशिष्ट अतिथि शिरकत करेंगे। इस कॉनक्लेव द्वारा विज्ञान के प्रति पूरे भिवानी और दादरी जिले के बच्चों में विज्ञान के प्रति अभिरुचि बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।
इसके साथ ही साइंस कॉनक्लेव के संयोजक प्रो. सुरेन्द्र कुमार ने बताया कि इसमें समापन सत्र में 06 फरवरी को  हरियाणा सरकार के मंत्री कृष्ण कुमार बेदी मुख्य अतिथि होंगे। बाढ़डा से विधायक उमेद सिंह पातुवास व  चरखी दादरी से विधायक सुनील सांगवान शिरकत करेंगे। बतौर वक्ता प्रो एसपी खटकड़ व्याख्यान देंगे। वहीं भारत के विज्ञान जगत के महत्वपूर्ण स्थानों के वैज्ञानिकों द्वारा  व्याख्यान दिया जाएगा।

जिनमें यूएसए से वरिष्ठ वैज्ञानिक प्रो एन एल शर्मा,लेह -लदाख विश्वविद्यालय के पूर्व कुलसचिव प्रो. अशोक शर्मा, प्रो संजीव कुमार विद्यार्थियों  को अपना मार्गदर्शन देंगे। इस कॉनक्लेव में जहां  छात्रों को वैज्ञानिकों का मार्गदर्शन मिलेगा वहीं विज्ञान को रूचिकर बनाने के लिए विज्ञान नाटकों का भी मंचन किया जाएगा और पोस्टर मेकिंग कंपीटीशन भी आयोजित किया जा रहा है।

इन सभी में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को  हरियाणा सरकार के मंत्रियों और अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। प्रो. कौशिक ने आगे कहा कि चौधरी बंसी लाल विश्वविद्यालय छात्रों के व्यक्तित्व और वैज्ञानिक दृष्टिकोण को विकसित करने के लिए समर्पित है और यह कॉनक्लेव इस प्रयास की दिशा  में एक मिल का पत्थर साबित होगा। साइंस कॉनक्लेव में 150 पोस्टर,60 मॉडल,12 स्कीट एवं ड्रामा शामिल हैं।