IGNOU Course: इग्नू ने शुरू किया इन भाषाओं में MBA का प्रोग्राम, छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ 

 
इग्नू ने शुरू किया इन भाषाओं में MBA का प्रोग्राम, छात्रों को मिलेगा बड़ा लाभ 

IGNOU Course: इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विष्वविद्यालय(इग्नू) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत हिंदी और ओडिया भाषा में एमबीए कोर्स शुरू किया है।

विष्वविद्यालय के प्रवक्ता ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (एमबीए) करने के इच्छुक छात्र अब हिंदी और ओडिया भाषा में भी कोर्स कर सकेंगे।

उन्होंने बताया कि इग्नू द्वारा इंडिया इंटरनेशनल सेंटर में आयोजित कार्यक्रम के अुनसार उच्च शिक्षा को सुलभ और समावेशी बनाने के लिए इग्नू ने इन कार्यक्रमों को शुरू किया। 

यह पहल ई-कुंभ परियोजना के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) के साथ मिलकर की गई है। क्षेत्रीय भाषाओं में एमबीए कार्यक्रम पेश कर इग्नू ने पेशेवर शिक्षा को छात्रों के लिए सुलभ बनाया है। भाषा अब शिक्षा में बाधा नहीं बनेगी।

उन्होंने बताया कि इग्नू की इस पहल से हजारों इच्छुक विद्यार्थियों को लाभ पहुंचेगा।