रोहतक।
सदर थाना के अंतर्गत गांव धामड़ में बिजली कर्मचारियों को बंधक बनाकर मारपीट करने का मामला सामने आया है। बिजली निगम के अधिकारियों की शिकायत पर 15 से अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इससे पहले भी कई गांवों में बिजली निगम द्वारा मीटर लगाने के कार्य का विरोध होता रहा है। पुलिस को दी शिकायत में बिजली निगम के अधिकारियों ने बताया कि जेई सत्यवान के साथ दर्जनों कर्मचारी गांव में मीटर लगाने गए थे। इस दौरान गांव के पुरुषों और महिलाओं ने कर्मचारियों का विरोध जताया और उन्हें चौपाल में ले जाकर बंधक बना लिया। ग्रामीणों ने उनके साथ हाथापाई और मारपीट भी की।
किसी तरह कर्मचारी चौपाल से बाहर आए और अपने अधिकारियों को सूचना दी। आरोप है कि ग्रामीणों ने उन्हें दोबारा गांव में घुसने पर जान से मारने की धमकी भी दी। बार-बार गांव में हो रहे विरोध के चलते बिजली निगम कर्मचारियों में भी भय का माहौल बना हुआ है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर रामचंद्र, वजीर समेत अन्य के खिलाफ केस दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।
अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal