Amrapali Nirahua Song: ‘बलमु के हिपिया' गाने में आम्रपाली संग निरहुआ किया रोमांस, आप भी देखें Video

 
Amrapali Nirahua Song: ‘बलमु के हिपिया' गाने में आम्रपाली संग निरहुआ किया रोमांस, आप भी देखें Video

Amrapali Nirahua Song: भोजपुरी सिनेमा में दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ और एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे जोड़ी हिट है। पर्दे पर दोनों के केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद करते है, यहीं वजह है कि इनके गाने रिलीज होते ही छा जाते है।

इन दोनों का एक और गाना यूट्यूब पर वायरल होता हुआ नजर आ रहा है। भोजपुरी सॉन्ग ‘बलूमों के हिपिया' को दर्शक खूब पसंद कर रहे है। इस गाने के वीडियो में आम्रपाली और निरहुआ जमकर एक दूजे के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। 

इस गाने में गांव का सीन दिखाया गया है। रात के समय में लोगोंं के बीच बैठी आम्रपाली वहां से उठती है, और अकेल में जाकर निरहुआ के साथ रोमांस करती है।  ये गाना इन दिनों यूट्यूब पर छाया हुआ है।

निरहुआ और आम्रपाली दुबे पर फिल्माया गया ये गाना अब तक 5 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में इन दोनों का रोमांस देखने लायक है। इस गाने को 6 महीने पहले ही वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड भोजपुरी चैनल ने शेयर किया है।