Amrapali Nirahua Song: 'मुँह में अटक जाता' गाने में आम्रपाली को देख बहका निरहुआ का मन...

 
'मुँह में अटक जाता' गाने में आम्रपाली

Amrapali Nirahua Song: भोजपुरी सिनेमा में अगर किसी जोड़ी का जलवा सबसे ज्यादा चलता है, तो वो हैं अम्रपाली दुबे और निरहुआ। जब भी दोनों साथ नजर आते है तो धमाल मचा देते हैं। अब इन दोनों रोमांटिक डांस वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है।  

निरहुआ ऑफिशियल नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किए गए इस वीडियो में दोनों कलाकारों को जबरदस्त रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। दर्शकों को ये गाना इतना पसंद आ रहा है कि वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके है।

गानें में आम्रपाली और निरहुआ एक दूसरे के साथ बंद कमरे में रोमांस करते हुए दिखाई दे रहे है। तभी घर में कुछ लोग आ जाते है और आम्रपाली निरहुआ को छुपा देती है। गाने में निरहुआ और आम्रपाली की जोड़ी धमाल मचा रही है।