Anjali Arora: 'काचा बादाम' गर्ल का ये गाना इंटरनेट पर हुआ ट्रेंड, बार बार देखा जा रहा Video
Anjali Arora: सोशल मीडिया पर 'काचा बादाम' गाने पर डांस से वायरल हुई अंजली अरोरा का नया वीडियो इंटरनेट पर एक बार फिर वायरल हो गया है।
इस हसीना की अदाओं ने दुनिया को दीवाना बनाया। अंजलि की पॉपुलैरिटी बढ़ने से वो कंगना रनौत के ओटीटी रियलिटी शो 'लॉकअप' का भी हिस्सा बनीं।
हरियाणी संगीत की दुनिया के सुपरस्टार सिंगर राज मावर के नए गाने 'चाल मटकनी' में अंजलि आरोड़ा का डांस देख हर कोई उनकी बलाएं ले रहा है।
यह नया हरियाणवी गाना यूट्यूब चैनल 'प्राइम रेकॉर्ड्स हरियाणवी' पर इस गाने को तीन हफ्तों में 2.5 मिलियन यानी 25 लाख से अधिक व्यूज मिल चुके हैं।
इस गाने को जहां राज मावर ने गाया है, वहीं इसके बोल अनिल प्रेमनगरिया ने लिखे हैं। संगीत गुलशन म्यूजिक का है।
गाने का बीट और डांस मूव्स दोनों ही सुपरहिट हैं। ये Haryanvi गाना साल का सबसे बड़ा हिट बनने वाला है!' एक अन्य ने लिखा है, 'सुपर से भी ऊपर। अंजलि आप अमेजिंग हो।'

