Bhojpuri Dance: आम्रपाली दुबे ने पीली साड़ी में नौटंकीवाली बनकर काटा बवाल, 176 मिलियन लोगों ने देखा वीडियो

Bhojpuri Dance: आम्रपाली दुबे किसी पहचान की मोहताज नहीं है। आम्रपाली दुबे भोजपुरी फिल्में या डांस हो अपनी कातिल अदाओं से लाखों को घायल कर देती है। इन दिनों उनका एक गाना यूट्यूब पर वायरल हो रहा है। 'मुन्नी बाई नौटंकीवाली' गाने में आम्रपाली में धमाकेदार डांस कर रही है। इस वीडियो में आम्रपाली पीली साड़ी और लंबी चोटी में गजब का डांस कर महफिल लूट ली है।
साथ में, उनकी चूड़ी और बालियां भी चार चांद लगा रही हैं। आम्रपाली दुबे जमकर थिरक रही हैं और उन्हें देखकर मोहल्ले वाले भी डांस की धुन पर थिरक रहे हैं। घर की छत पर बूढ़ी अम्मा और बच्चों के साथ आम्रपाली का ये वीडियो खूब वायरल हुआ था। चार साल पहले आए इस वीडियो में भी वो अब की तरह ही लग रही हैं। इस फिल्म में वैसे उनके साथ दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ भी हैं।
इस वीडियो पर अब तक 176 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। यहां देखें वीडियो।