Bhojpuri Dance: सड़क बारात देख आम्रपाली दुबे पर छाई मस्ती, खेसारी संग फिर जमकर किया डांस

Bhojpuri Dance: सड़क बारात देख आम्रपाली दुबे पर भी मस्ती का खुमार चढने लगा। आम्रपाली भी बारात के संग सब को नाचता देख खुद भी नाचने और गाने लगी। लेकिन उनकी सहेली जो उनके साथ थी वो उन्हे नाचने से रोकते हुए दिखाई दे रही है।
आम्रपाली हर पल को खूब एंजॉय करती हैं। साल 2022 में रिलीज फिल्म 'डोली सजा के रखना' में एक ऐसा ही गाना है 'सुतेला बलम गोद थरिए', जिसमें आम्रपाली दुबे पर्दे पर भी ऐसी ही चंचलता लेकर आती हैं।
राइटर-डायरेक्टर रजनीश मिश्रा की इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ खेसारी लाल यादव की जोड़ी है। फिल्म में रक्षा गुप्ता, विनोद मिश्रा, अनूप अरोड़ा, समर्थ चतुर्वेदी, अयाज खान, रीना रानी, विद्या सिंह, अखिलेश कुमार, बीना पांडेय, संतोष पहलवान और दीक्षा अरोड़ा जैसे दमदार कलाकार हैं।
गाने की शुरुआत आम्रपाली दुबे से होती है, जहां वह पानी पुड़ी खा रही हैं। इतने में उनकी नजर बगल से गुजर रहे बारात पर जाती हैं, जहां खेसारी जमकर डांस कर रहे हैं। आम्रपाली का दिल भी डांस करने के लिए झूमने लगता है। उनकी सहेली उन्हें रोकती हैं, लेकिन आम्रपाली के कदम रोके नहीं रुकते हैं।
'सुतेला बलम गोद थरिए' के बोल और इसका म्यूजिक बड़ा ही मजेदार है। कुछ ऐसा जिसे सुनकर और देखकर दर्शकों का दिल भी आम्रपाली दुबे की तरह हिलोरे मारने लगता है।
इस गाने को खेसारी लाल यादव ने अलका झा के साथ मिलकर गाया है। जबकि इसके बोल गीतकार छोटू यादव ने लिखे हैं। म्यूजिक छोटे बाबा ने कम्पोज किया है। यूट्यूब पर 'एसआरके म्यूजिक' चैनल ने इसे रिलीज किया है ।