Bhojpuri Dance: ‘कमर हिलेला की रबड़ हिलेला’ ने इंटरनेट पर मचाया धमाल, बार बार देखा जा रहा Video

 
Bhojpuri Dance: ‘कमर हिलेला की रबड़ हिलेला’

Bhojpuri Dance: भोजपुरी गानों ने देशभर में एक अलग ही धमाल मचा रखा है। पहले भोजपुरी गाने यूपी और बिहार में ही सुने जाते थे लेकिन अब इनकी पॉपुलरटी पूरे देशभर में बढ़ गई है। नए साल में नए अंदाज में भोजपुरी सुपरस्टार राकेश मिश्रा ने अपना शानदार गाना ‘कमर हिलेला’ रिलीज कर दिया है।

ये गाना टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल (T-Series Hamaar Bhojpuri) पर रिलीज हुआ है। रिलीज होने के साथ ही ये गाना तेजी से वायरल भी हो गया है।

गाना ‘कमर हिलेला’ एक डांस नंबर है जो भोजपुरी की ऑडियंस को बेहद पसंद आ रही है। इस गाने को राकेश मिश्रा ने गया है। साल 2023 में कई सुपरहिट गाने देने वाले राकेश मिश्रा ने अपने इस गाने से अपनी मंशा जाहिर कर दी है कि साल 2024 में भी वह एक से बढ़कर एक मनोरंजन गाने लेकर आने वाले हैं।

राकेश मिश्रा ने ये नया गाना भोजपुरी की म्यूजिक सेंसेशन रहीं शिल्पी राज के साथ मिलकर गया है। गाना ‘कमर हिलेला’ को लेकर राकेश मिश्रा ने कहा, ‘ये गाना भोजपुरी फैन्स के साथ-साथ सभी को झूमने पर मजबूर कर देगा।

गाने की खास बात यह है कि इसमें ऑडियंस को मनोरंजन का हर मसाला मिलने वाला है। इसलिए मैं अपने चाहने वाले फैंस और भोजपुरी गाना पसंद करने वाले फैन्स से कहूंगा कि आप मेरे इस गाने को खूब सुनें और इतना वायरल कर दें कि पूरा म्यूजिक इंडस्ट्री हिल जाए।’