Bhojpuri Dance: 'लहंगा के गीजर' कहकर पिया से लिपट गई रानी चटर्जी, आप भी देखें Video

 
'लहंगा के गीजर' कहकर पिया से लिपट गई रानी चटर्जी, आप भी देखें Video

Bhojpuri Dance: भोजपुरी क्वीन रानी चटर्जी अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती से करोड़ों दिलों की धड़कन बनी हुई है। रानी न सिर्फ अच्छी एक्ट्रेस है उतनी ही बिंदास डांसर भी है। इन दिनों रानी चटर्जी का रोमांटिक वीडियो वायरल हो रहा है। इस गाने का टाइटल 'लहंगा के गीजर' है। इस गाने में रानी चटर्जी धमाकेदार डांस करती नजर आ रही है।

बाली के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म 'रानी दिलबरजानी' उन‍ फिल्‍मों में से है, जिसे रानी चटर्जी ने अपने दम पर सुपरहिट किया है। हालांकि, उनके साथ फिल्‍म में कुणाल सिंह, पाखी हेगड़े, शुभी शर्मा, सीमा सिंह, विराज भट्ट भी हैं, लेकिन जैसा जोर रानी में है, वह किसी और में नहीं।

'टी सीरीज हमार भोजपुरी' चैनल ने रानी के इस बेजोड़ डांस नंबर का फुल वीडियो 2017 में रिलीज किया था। गाने में रानी चटर्जी पहले जहां लाल रंग की ड्रेस में नजर आती हैं, वहीं बाद में वह नीले रंग की ड्रेस में दिखती हैं।

इस गाने के बोल में रानी चटर्जी को गर्मी से परेशान बताया गया है। हालांकि, गीतकार यहां मौसम की गर्मी नहीं, बल्‍क‍ि चढ़ती उम्र से उपमा ले रहे हैं। गाने में रानी कहती हैं, 'होके देह गरम धीप गईल बा... जबसे लहंगा के गीजर हमर हीट भईल बा।'