Bhojpuri Hit Song: 'सेजिया पर करला तू काहे हुड़दंग' मस्ती से भरा ये भोजपुरी रोमांटिक गाना, दिल छू लेगा आपका

 
Bhojpuri Hit Song: 'सेजिया पर करला तू काहे हुड़दंग'

Bhojpuri Hit Song: भोजपुरी फिल्‍मों में गानों की बात ही कुछ और होती है। कई भोजपुरी गाने आज भी यूट्यूब पर तहलका मचाते है। इसी बीच यामिनी सिंह और अरविंद अकेला कल्‍लू का गाना 'सेजिया पर करला तू काहे हुड़दंग' फैंस और दर्शकों की नई पसंद है। गाने में खूबसूरत यामिनी सिंह हैं और कल्‍लू उनके पीछे पड़े हैं। वीडियों वाकई में जबरदस्त है। आप भी इस वीडियों को देखे बिना नहीं रह पाएंगे। 

वीडियों में गुलाबी ब्‍लाउज और पीली साड़ी पहने यामिनी सिंह बेइंतहा खूबसूरत लग रही हैं। वहीं सिल्‍क के धोती-कुर्ता में कल्‍लू भी काफी हैंडसम लग रहे है। गीत की शुरुआत होती है और कल्‍लू बिस्‍तर पर बैठी यामिनी सिंह को आकर चूमने लगते हैं। यामिनी कहती हैं कि उन्‍हें शर्म आ रही है और वह कल्‍लू से कलाई छोड़ने की गुजारिश करती हैं।

बता दें रंजीत पटेल के डायरेक्‍शन में बनी फिल्‍म कल्‍लू कृष्‍णन के इस गाने को अरविंद अकेला कल्‍लू ने ही गाया है। महंत राज फिल्‍म्‍स इंटरनेशनल के बैनर तले बने 'कल्‍लू कृष्‍णन' को सूर्यभान राय ने प्रोड्यूस किया है। लेकिन इस वीडियों को लोग काफी पसंद कर रहे है। वीडियो पर इस वीडियो को अब तक काफी लोग देख चुके है।