Bhojpuri Movie: काजल राघवानी ने 'गुजराती बहू' बनकर मचाया धमाल, फैंस बोले- अनोखी है ये कहानी

 
 काजल राघवानी ने 'गुजराती बहू' बनकर मचाया धमाल, फैंस बोले- अनोखी है ये कहानी

Bhojpuri Movie: भोजपुरी सिनेमा आज देश के कोने-कोने में छाया हुआ है, आज देश में आपको हर जगह भोजपुरी गानों और फिल्मों के दीवाने मिल जाएंगे। पहले के समय में केवल यूपी और इहार में ही भोजपुरी गानों और फिल्मों को देखा और सुना जाता था लेकिन आज देश में हर तरफ विवाह शादियों में इनका प्रचलन बढ़ गया है। 

काजल राघवानी की अपकमिंग मूवी 'गुजराती बहू' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है, जिसे दर्शकों ने हाथों-हाथ लिया है। इसे खूब पसंद किया जा रहा है। फिल्म में काजल राघवानी ने एक गुजराती बहू का किरदार निभाया है।

यहां देखिए: ट्रेलर

कास्ट

इस फिल्म में काजल राघवानी, प्रशांत सिंह, रंभा साहनी, रिंकू भारती, संगीता राय, पुष्पेंद्र राय, रीतु चौहान, पार्थ मिश्रा, प्रेम दुबे, अनिता ओझा, पूर्वी दुबे, ज्योति सिंह, रागिनी यादव, कमलेश सिंह हैं। हर्ष राज और दीक्षा मिश्रा बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट नजर आए हैं। डायरेक्टर मंजुल ठाकुर हैं। लेखक अरविन्द तिवारी हैं। फिल्म के निर्माता संदीप सिंह, मंजुल ठाकुर हैं।

इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर अब तक 1,749,191 व्यूज मिल चुके हैं। लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।