Bhojpuri Song: 'लटक जईब' में खेसारी संग आकांक्षा पुरी ने लगाई पानी में आग, आप भी देखें वीडियो
May 10, 2025, 06:54 IST
Bhojpuri Song: खेसारी लाल यादव ऐसे भोजपुरी स्टार हैं जिनकी जोड़ी हर हीरोइन के साथ बढ़िया जम जाती है और खूबसूरत भी लगती है। हाल ही में उनका गाना 'लटक जईब...' यूट्यूब पर धमाल मचा रहा है।
लटक जईबS... गाने के सिंगर खेसारी लाल यादव और शिल्पी राज हैं। इस धमाकेदार गाने के बोल कृष्णा बेदर्दी ने लिखे हैं और म्यूजिक डायरेक्टर विनय विनायक हैं। इस गाने में रोमांस के साथ-साथ दोनों का जबरदस्त डांस भी देखने को मिलेगा।
इस गाने को एक महीने में 27,828,430 व्यूज मिल चुके हैं। दोनों ने गाने में हद रोमांस किया है, जो आपने पहले शायद ही देखा होगा। इस वीडियो में खेसारी और आकांक्षा की केमिस्ट्री देख लोग दीवाने हो गए हैं।

