Bhojpuri Song: ‘ए बलमजी मुआ देब का’ में खेसारी लाल संग काजल राघवानी का रोमांस, देखें Video

 
‘ए बलमजी मुआ देब का’ में खेसारी लाल संग काजल राघवानी का रोमांस, देखें Video

Bhojpuri Song: भोजपुरी इंडस्ट्री में अपने पहचान के साथ नाम बनाने वाले खेसारी और काजल राग़वानी ने दिया को दीवाना बना दिया है, दोनों जब भी साथ आते है तो तहलका मचा देते है। हाल ही में खेसारी लाल और काजल राघवानी का गाना ‘ए बलमजी मुआ देब का’ यूट्यूब पर फिर से वायरल हो रहा है।

Bhojpuri इंडस्ट्री के सुपरस्टार खेसारी लाल को इस समय किसी परिचय की जरूरत नहीं है। खेसारी लाल की गायकी को भी दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जाता है। खेसारी लाल ने एक के बाद एक हिट गाने दिए हैं। 

Bhojpuri इंडस्ट्री में खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी को काफी पसंद किया जाता है।

दिल खोलकर दिया प्यार

यह गाना काफी पुराना है लेकिन दर्शकों द्वारा फिर से पसंद किया जा रहा है। खेसारी और काजल को 11,085,979 से ज्यादा बार देखा जा चुका है। 

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी द्वारा फिल्माए गए इस गाने को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर शेयर किया गया है। 

Bhojpuri गाना ‘ए बलमजी मुआ देब का’ फिल्म ‘कुली नंबर 1’ से लिया गया है। इस गाने को खेसारी और पूजा घोष ने गाया है, इस गाने के बोल श्याम देहाती ने लिखे हैं।

काफी डिमांडिंग जोड़ी

श्याम-आजाद ने इस गाने का म्यूजिक भी कंपोज किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, काजल राघवानी, पूजा गांगुली, संजय पांडे, देव सिंह, महेश आचार्य और अन्य ने अहम भूमिका निभाई है।